Homeधर्मभारतीय मुसलमानों को कटघरे में लाने की कोशिश...' वंदे मातरम पर बोली...

भारतीय मुसलमानों को कटघरे में लाने की कोशिश…’ वंदे मातरम पर बोली इकरा हसन, देखें वीडियो

इकरा हसन ने वंदे मातरम गाने को लेकर मुसलमानों को कठघरे में खड़ा करने के सवाल पर कहा कि देश के मुसलमानों को कटघरों में खड़ा करने की कोशिश की जा रही है.

Iqra Hasan Vande Mataram Debate: समाजवादी पार्टी की सांसद इकरा हसन ने वंदे मातरम के 150 साल पूरे होने पर शानदार भाषण दिया. इस दौरान उन्होंने वंदे मातरम का अर्थ समझाते हुए सरकार पर हमला बोला और कहा कि आज हमें इस गीत के भाव को समझना जरूरी है.

इकरा हसन ने वंदे मातरम गाने को लेकर मुसलमानों को कठघरे में खड़ा करने के सवाल पर कहा कि देश के मुसलमानों को कटघरों में खड़ा करने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने कहा कि हम भारतीय मुसलमान इंडियन बाय च्वाइस हैं, बाय चांस नहीं.

‘गीत के भाव को समझना आवश्यक’

मुस्लिम सांसद इकरा हसन ने कहा कि सुभाष चंद्र बोस और गुरू रविंद्रनाथ टैगोर जैसे महान हस्तियों में मातरम् के उन छंदों को अपनाया जिन्होंने देश के सभी वर्गों को एक सूत्र में पिरोने का काम किया. आज हमें इस गीत के भाव को समझना आवश्यक है. इकरा हसन का पूरा वीडियो देखने के लिए हमारे यू- ट्यूब चैनल सदा टाईम्स पर विजिट करें.

spot_img
1,716FansLike
6,134FollowersFollow
118FollowersFollow
17,500SubscribersSubscribe