Homeविदेश'Iran ने अस्पताल नहीं इंटेलिजेंस हेड क्वार्टर पर किया हमला..' इजराइल के...

‘Iran ने अस्पताल नहीं इंटेलिजेंस हेड क्वार्टर पर किया हमला..’ इजराइल के दावों को ईरान ने बताया गलत

ईरानी विदेश मंत्री अब्बास अराघची ने कहा कि हमारे शक्तिशाली सशस्त्र बलों ने एक इजरायली सैन्य कमांड, कंट्रोल और इंटेलिजेंस हेड क्वार्टर तथा एक अन्य महत्वपूर्ण टार्गेट को सटीकता से तबाह कर दिया

Iran- Israel War Update: ईरान और इजराइल के बीच जंग लगातार जारी है और तनाव बढ़ता ही जा रहा है. इसी बीच इजराइल ने दावा किया है कि ईरान ने बीरशेबा में स्थित सोरोका अस्पताल को निशाना बनाया. हालांकि ईरान ने अस्पताल में हमले को सिरे से खारिज कर दिया. ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराघची (Iranian Foreign Minister Abbas Araghchi) ने कहा कि उन्होंने अस्पताल नहीं इजरायली सैन्य कमांड, नियंत्रण और इंटेलिजेंस हेड क्वार्टर को निशाना बनाया.

‘इंटेलिजेंस हेड क्वार्टर को किया तबाह’

ईरानी विदेश मंत्री अब्बास अराघची ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक ट्वीट करते हुए कहा कि हमारे शक्तिशाली सशस्त्र बलों ने एक इजरायली सैन्य कमांड, कंट्रोल और इंटेलिजेंस हेड क्वार्टर तथा एक अन्य महत्वपूर्ण टार्गेट को सटीकता से तबाह कर दिया.

विदेश मंत्री ने आगे कहा कि धमाके की वजह से पास में स्थित और ज्यादातर खाली पड़े सोरोका मिलिट्री अस्पताल की एक छोटी सी जगह को हल्का नुकसान हुआ है.

यह अस्पताल मुख्य रूप से उन इज़राइली सैनिकों का इलाज करता है जो गाजा में नरसंहार में शामिल हैं, जहां इजराइल ने 94% फिलिस्तीनी अस्पतालों को तबाह या नुकसान पहुंचाया है.

‘इजराइल ने की इस युद्ध की शुरूआत’

विदेश मंत्री अब्बास अराघची ने आगे कहा कि इजराइल ने इस युद्ध की शुरूआत की. इजराइली अपराधी है, ना कि ईरानी, जो अस्पतालों और नागरिकों को निशाना बना रहे हैं.

उन्होंने कहा कि पिछले सप्ताह इजराइल द्वारा ईरानी लोगों के खिलाफ गैरकानूनी युद्ध शुरू करने के बाद से सैकड़ों निर्दोष ईरानियों की निर्मम तरीके से हत्या की गई है.

ईरानी विदेश मंत्री ने की अपील

अब्बास अराघची ने कहा कि हम इजराइलियों से अपील करते हैं कि वे हमलों से पहले हमारे आदेशों का पालन करें और सैन्य और इंटेलिजेंस साइटों के निकट ना जाएं.

ईरान ने दी चेतावनी

इसके साथ ही ईरानी विदेश मंत्री ने चेतावनी देते हुए कहा कि हमारे शक्तिशाली सशस्त्र बल हमारे लोगों को निशाना बनाने वाले अपराधियों को तब तक पीटते रहेंगे, जब तक कि वे हमारे देश के खिलाफ अपने आपराधिक आक्रमण को बंद नहीं कर देते तथा इसकी कीमत नहीं चुका देते.

spot_img
1,716FansLike
6,134FollowersFollow
118FollowersFollow
15,500SubscribersSubscribe