Iran- Israel War Update: ईरान और इजराइल के बीच तनाव बढ़ता ही जा रहा है. ईरान लगातार इजराइली हमलों का करारा जवाब दे रहा है. इसी बीच ईरान ने इजराइल पर ‘फतह-1’ मिसाइल से हमला किया.
अंतर्राष्ट्रीय मीडिया की खबरों के अनुसार, ईरान की सैन्य शाखा IRGC (इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स) ने कहा कि आज यानी कि बुधवार, 18 जून की सुबह इजराइल पर फतह मिसाइल से हमला किया गया है. मौजूदा समय में दोनों देशों के बीच हो रहे जंग में पहली बार फतह-1 का इस्तेमाल किया गया है.
ईरानी मिसाइल ने इजराइली एयर डिफेंस सिस्टम को भेदा
बता दें कि ईरान की फतह मिसाइल ‘हाइपरसोनिक’ है. यह मिसाइल आवाज की गति से पांच गुना तेज उड़ती है. IRGC ने बताया कि फतह मिसाइलों ने इजराइल के एयर डिफेंस सिस्टम को भेद दिया और बार-बार उनके सेफ ठिकानों को निशाना बनाया.
इतने इजराइली के मरने का दावा
हालांकि ईरान के हमले में मरने वालों का कोई अधिकारिक आंकड़ा सामने नहीं आया है, लेकिन वॉशिंगटन स्थित एक ह्यूमनराइट्स ग्रुप ने दावा किया है कि ईरान में मौत का आंकड़ा अब 585 हो चुका है. जबकि 1,326 लोग घायल हुए हैं.
IRGC ने बुधवार की सुबह एक प्रेस रिलीज में जानकारी दी कि यह हमला ईरान की ओर से इजराइल पर किए गए 11वें जवाबी हमले के तहत हुआ.
ईरान की सेना ने कहा…
वहीं ईरान की सेना ने कहा कि आज रात की मिसाइल स्ट्राइक ने दिखा दिया कि हमने कब्जे वाले इलाकों के आसमान पर पूरा कंट्रोल कर लिया है. साथ ही वहां के रहने वाले अब ईरानी मिसाइल हमलों के सामने पूरी तरह असहाय हो गए हैं.
‘कोई दया नहीं दिखाएंगे’
ईरानी सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्वीट रते हुए कहा कि हमें आतंकवादी जायोनी शासन को कड़ा जवाब देना चाहिए. हम जायोनीवादियों पर कोई दया नहीं दिखाएंगे.
मरने वालों का आंकड़ों में इजाफा
बता दें कि ईरान और इजराइल के बीच बीते छह दिनों से जंग जारी है. ईरान इजराइली हमलों का मुंहतोड़ जवाब दे रहा है. अधिकारिक आंकडों के अनुसार, इजराइल के हमलों से ईरान में मरने वालों की संख्या 240 से ज्यादा हो गई है, जिनमें 70 महिलाएं और बच्चें भी शामिल हैं. वहीं दूसरी ओर ईरान के हमलों से 24 से ज्यादा इजराइली मारे गए हैं.