Iran- Israel Update: ईरान और इजराइल के बीच सातवें दिन भी संघर्ष जारी है. दोनों देश एक दूसरे के खिलाफ जमकर हमला कर रहे हैं. वहीं ईरान इजराइल के हमलों को मुंहतोड़ जवाब दे रहा है. इसी बीच आज यानी कि गुरूवार, 19 जून को ईरान के हमले से इजराइल का सोरोका अस्पताल (Soroka hospital) ध्वस्त हो गया. इसकी जानकारी इजराइल के विदेश मंत्रालय ने दी.
‘बैलिस्टिक मिसाइल से अंधाधुंध हमला किया गया’
इजराइली विदेश मंत्रालय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जानकारी देते हुए कहा कि बीरशेबा में स्थित सोरोका अस्पताल में अंधाधुंध ईरानी बैलिस्टिक मिसाइल से हमला किया गया. उन्होंने आगे कहा कि यहां यहूदी, मुस्लिम, ईसाई और अरब बेडौइन समुदायों के लोग एक साथ इलाज कराते हैं और स्वास्थ्यकर्मी सेवाएं देते हैं.
Soroka Hospital in Beersheba – where Jews, Muslims, Christians, and Arab Bedouin receive care – was just hit by an indiscriminate Iranian ballistic missile.
Israel will continue to do what must be done to protect all its people, from all walks of life. pic.twitter.com/JNgYYYcz1N
— Israel Foreign Ministry (@IsraelMFA) June 19, 2025
वहीं इससे पहले विदेश मंत्रालय ने एक ट्वीट करते हुए कहा था कि दक्षिणी इजराइल के बीरशेबा में सोरोका अस्पताल पर सीधा प्रहार होने की खबर मिली है.
इजराइली विदेश मंत्रालय ने यह भी कहा कि इजराइल अपने सभी लोगों की सुरक्षा के लिए जो करना चाहिए, वह करना जारी रखेगा.
‘अस्पताल की अन्य इमारतों को भी व्यापक नुकसान पहुंचा है’
टाइम्स ऑफ इजराइल की एक रिपोर्ट के अनुसार, सोरोका अस्पताल के महानिदेशक श्लोमी कोडेश (Shlomi Kodesh) ने जानकारी देते हुए कहा कि आज सुबह ईरान के मिसाइल हमले में अस्पताल की अन्य इमारतों को भी व्यापक नुकसान पहुंचा है. सभी मरीज और सभी कर्मचारी आश्रय में थे.
कोडेश ने कहा कि अधिकारी नुकसान का आकलन कर रहे हैं और उन्होंने लोगों से आपातकालीन स्थिति को छोड़कर अस्पताल में जाने से बचने का आग्रह किया है.
ईरान ने दी चेतावनी, इजराइल के पास केवल दो ऑप्शन
बता दें कि ईरान इजराइली हमलों को मुंहतोड़ जवाब दे रहा है. आज ही ईरान की सैन्य शाखा IRGC (इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स) ने चेतावनी देते हुए कहा कि अब सिर्फ वहां के लोगों के पास केवल दो ऑप्शन बचे हैं, या तो बंकरों में धीरे-धीरे मरना या फिर कब्जा किए गए फिलिस्तीनी इलाकों (इजराइली इलाकों) से भाग जाना.