Israel- Iran War: ईरान, इजराइल को करारा जवाब दे रहा है. ईरान ने इजराइल पर एक बार फिर जवाबी हमला किया. इस हमले में कम से कम पांच लोग मारे गए और दर्जनों लोग घायल हो गए.
ईरान ने बंदरगाह शहर हाइफा को बनाया निशाना
अलजजीरा की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ईरान ने इजरायल पर हमलों की एक नई लहर शुरू की है, जिसमें तेल अवीव में कम से कम पांच लोग मारे गए. ईरान ने जवाबी हमले में तेल अवीव से लेकर बंदरगाह शहर हाइफा को निशाना बनाया. ईरान का यह हमला इजराइली सेना द्वारा ईरानी राजधानी तेहरान पर बमबारी के कुछ ही घंटों बाद हुआ.
ईरान में मरने वालों की संख्या इतनी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ईरान पर इजराइल के हमलों में मरने वालों की संख्या बढ़कर 224 हो गई है, जिसमें 70 महिलाएं और बच्चे शामिल हैं. रविवार को इजराइली हमलों में ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (IRGC) के खुफिया प्रमुख और दो अन्य जनरल भी मारे गए.
अलजजीरा के हवाले से ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराघची का कहना है कि जब इजराइल ईरान पर अपने हमले बंद कर देगा, जब ईरान की जवाब प्रतिक्रिया बंद हो जाएगी.
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने क्या कहा?
वहीं दोनों देशों के बीच जारी जंग के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प का कहना है कि उन्हें उम्मीद है कि इजराइल और ईरान एक समझौता कर सकते हैं. इसका साथ ही ट्रम्प ने यह भी कहा कि वाशिंगटन इजराइल को अपना समर्थन जारी रखेगा.
हाल में कैसे बढ़ा दोनों देशों के बीच विवाद
इजराइल ने बीते 13 जून की देर रात भारतीय समयानुसार करीब 10:30 बजे ईरान पर एयरस्ट्राइक की, जहां इजराइली फाइटर जेट्स ने ईरान के परमाणु ठिकानों को दोबारा निशाना बनाया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इजराइल के इन हमलों में ईरान के 78 लोग मारे गए और 350 से ज्यादा घायल हुए.
इजराइली हमले का ईरान ने कड़ा जवाब दिया और इजराइल की ओर 150 बैलिस्टिक मिसाइलें दागीं. इनमें से 6 मिसाइलें राजधानी तेल अवीव में गिरीं, जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई. वहीं 90 से ज्यादा लोग घायल हो गए. ईरानी मीडिया रिपोर्ट्स में इजराइली रक्षा मंत्रालय को भी निशाना बनाने का दावा किया गया है.