HomeविदेशIran- Israel War: ईरान ने इजराइल को पहुंचाया है भारी नुकसान......

Iran- Israel War: ईरान ने इजराइल को पहुंचाया है भारी नुकसान… 40 हजार से ज्यादा घर तबाह, आंकड़े आए सामने

इजराइली टैक्स अथॉरिटी में मुआवजा विभाग के चीफ अमीर दहान के हवाले से बताया कि ईरानी मिसाइल हमलों के बाद दो सप्ताह के भीतर लगभग 40,000 संपत्तियों के मुआवजे के आवेदन आ चुके हैं.

Iran- Israel War: ईरान और इजराइल के बीच लगभग दो सप्ताह तक के चले युद्ध के बाद सीजफायर का ऐलान हो चुका है. दोनों देशों के बीच चले इस युद्ध में जानमाल का काफी नुकसान हुआ है. इजराइली हमलों में ईरान के लगभग 606 लोग मारे गए, जबकि 5332 लोग घायल हुए. वहीं ईरान के जवाबी हमलों में इजराइल में लोग तो कम मारे गए लेकिन भारी संख्या में संपत्तियों का नुकसान हुआ है.

40,000 संपत्तियों के मुआवजे के आवेदन आए

इजराइली अखबार मारिव ने इजराइली टैक्स अथॉरिटी में मुआवजा विभाग के चीफ अमीर दहान के हवाले से बताया कि ईरानी मिसाइल हमलों के बाद दो सप्ताह के भीतर लगभग 40,000 संपत्तियों के मुआवजे के आवेदन आ चुके हैं.

अमीर दहान के मुताबिक, प्रभावित संपत्तियों के मुआवजे के यह वह आवेदन हैं, जो ईरान के जवाबी हमले से सीधे प्रभावित हुए थे.

जल्द ही 50,000 तक पहुंचेगा आंकड़ा

इजराइली टैक्स अथॉरिटी में मुआवजा विभाग के चीफ अमीर दहान ने आगे उनुमान लगाया कि प्रभावित संपत्तियों के आवेदन में और बढ़ोत्तरी होगी और यह संख्या जल्द ही 50,000 तक पहुंच जाएगी.

बता दें कि युद्ध की शुरुआत के बाद से, इजराइल की टैक्स अथॉरिटी ने पहले ही पीड़ितों को 2.5 बिलियन शेकेल (734 मिलियन डॉलर) का मुआवजा दिया है और उम्मीद है कि कुल राशि 5 बिलियन शेकेल (1.46 बिलियन डॉलर) तक पहुंच जाएगी.

इजराइल को हुआ है भारी नुकसान

अमीर दहान इजराइल में हुए भारी नुकसान पर हैरान है. उन्होंने कहा कि सिर्फ वीज़मैन इंस्टीट्यूट को ही 2 बिलियन शेकेल का नुकसान होने का अनुमान है. वहीं ईरानी मिलाइली हमलों से प्रभावित 25 इमारतों को दोबारा बनाने की आवश्यकता है.

इजराइल के पास हो रही है पैसो की कमी

अमीर दहान के दावों के बाद वार मुआवजा फंड में राशि की कमी का पता चला है. उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में मुआवजे के दावों की कुल राशि 6 ​​बिलियन शेकेल (1.76 बिलियन डॉलर) है, जबकि युद्ध से पहले फंड में 9.5 बिलियन शेकेल (2.64 बिलियन डॉलर) थे. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि अभी कई लोगों ने मुआवजे का दावा नहीं किया है.

इजराइल ने किया था ईरान पर हमला

बता दें कि बीते 13 जून को इजराइल ने ईरान के प्रमुख परमाणु और सैन्य ठिकानों पर हमला किया था, जिसमें कई बड़े साइंटिस्ट और सैन्य अधिकारी मारे गए थे. इजराइल के इस घातक हमले के बाद ईरान ने इजराइल पर हमला कर मुंहतोड़ जवाब दिया था. इसके बाद दोनों देशों के बीच युद्ध शुरू हो गया था.

spot_img
1,716FansLike
6,134FollowersFollow
118FollowersFollow
15,500SubscribersSubscribe