HomeविदेशIran ने इजराइल के डिफेंस सिस्टम को किया तबाह... IRGC ने कहा...

Iran ने इजराइल के डिफेंस सिस्टम को किया तबाह… IRGC ने कहा कि अब सिर्फ दो ऑप्शन, मरो या भागो

इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स ने एक बयान जारी कर बताया कि उन्होंने कब्जा किए गए फिलिस्तीन यानी इजराइल में डिफेंस सिस्टम को पूरी तरह से तबाह कर दिया है.

Iran Israel War Update Today: ईरान और इजराइल के बीच जंग बढ़का ही जे रहा है. ईरान, इजराइल पर हमला कर करारा जवाब दे रहा है. इसी बीच ईरान की सैन्य शाखा IRGC (इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स) ने आज यानी कि गुरूवार, 19 जून को दावा किया है कि उन्होंने इजराइली डिफेंस सिस्टम (Israel Defence Systems) को पूरी तरह से बरबाद कर दिया है.

ईरान ने दी चेतावनी, सिर्फ दो ऑप्शन बचे हैं

IRGC ने चेतावनी देते हुए कहा कि अब सिर्फ वहां के लोगों के पास केवल दो ऑप्शन बचे हैं, या तो बंकरों में धीरे-धीरे मरना या फिर कब्जा किए गए फिलिस्तीनी इलाकों (इजराइली इलाकों) से भाग जाना.

इजराइली डिफेंस सिस्टम पूरी तरह से तबाह 

इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स ने एक बयान जारी कर बताया कि उन्होंने कब्जा किए गए फिलिस्तीन यानी इजराइल में डिफेंस सिस्टम को पूरी तरह से तबाह कर दिया है. साथ ही कहा कि अब इन इलाकों का एयरस्पेस ईरानी मिसाइलों और ड्रोन के स्वागत के लिए खुल चुका है.

‘सायरनों की आवाज एक सेकंड के लिए भी बंद नहीं होगी’

IRGC ने सख्त लहजे में कहा कि यकीन मानिए कि अब से सायरनों की आवाज एक सेकंड के लिए भी बंद नहीं होगी. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि जायनिस्टों के पास सिर्फ दो रास्ते हैं, या तो शरणस्थलों में धीरे-धीरे मौत का सामना करें या जितनी जल्दी हो सके इन कब्जा किए गए इलाकों से भाग जाएं.

‘लगातार मिसाइल हमलों के लिए रहें तैयार’

इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स ने इजराइली बस्तियों में रहने वालों को संबोधित करते हुए कहा कि वे लगातार मिसाइल हमलों के लिए तैयार रहें. आगे उन्होंने IRGC के पूर्व प्रमुख हुसैन सलामी की बात याद दिलाई. उन्होंने कहा था कि ईरान, जायनिस्ट अपराधियों के लिए ‘जहन्नुम के दरवाजे’ खोल देगा.

इससे पहले कल IRGC ने कहा था कि 18 जून की सुबह इजराइल पर फतह मिसाइल से हमला किया गया है. मौजूदा समय में दोनों देशों के बीच हो रहे जंग में पहली बार फतह-1 का इस्तेमाल किया गया है. IRGC ने बताया कि फतह मिसाइलों ने इजराइल के एयर डिफेंस सिस्टम को भेद दिया और बार-बार उनके सेफ ठिकानों को निशाना बनाया.

spot_img
1,716FansLike
6,134FollowersFollow
118FollowersFollow
15,500SubscribersSubscribe