HomeविदेशIran- इजराइल सीजफायर के लिए राजी.. डोनाल्ड ट्रम्प ने किया ऐलान, ईरान...

Iran- इजराइल सीजफायर के लिए राजी.. डोनाल्ड ट्रम्प ने किया ऐलान, ईरान ने फिर भी दागी मिसाइलें

डोनाल्ड ट्रम्प के ईरान और इजराइल के बीच सीजफायर के ऐलान के बाद भी ईरान ने इजराइल पर मिसलाइल हमला किया. IDF ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्वीट करते हुए कहा कि ईरान की ओर से मिसाइल हमले के कारण इजराइल में सायरन बज रहा है.

Iran- Israel Ceasefire News: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि ईरान और इजराइल ने सीजफायर के लिए सहमति बना ली है. डोनाल्ड ट्रम्प ने इसकी जानाकरी सोशल मीडिया पर दी. हालांकि इस ऐलान के बाद भी ईरान ने इजराइल पर मिसाइल हमला किया. इसकी जानकारी इजराइली डिफेंस फोर्सज (IDF) नी दी.

डोनाल्ड ट्रम्प ने सीजफायर का किया ऐलान

डोनाल्ड ट्रम्प ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर ईरान और इजराइल के बीच सीजफायर की जानकारी देते हुए कहा कि बधाई हो सभी को! ईरान और इजरायल ने सीजफायर पर सहमति बना ली है. सीजफायर 6 घंटे के भीतर शुरू होगा और ईरान को पहले इसे पालन करना होगा.

’24 घंटे बाद औपचारिक तौर पर युद्ध को समाप्त माना जाएगा’

डोनाल्ड ट्रम्प ने आगे कहा कि जैसे ही ईरान सीजफायर का पालन करेगा, अगले 12 घंटे में इजरायल भी इसमें शामिल हो जाएगा. 24 घंटे बाद औपचारिक तौर पर युद्ध को समाप्त माना जाएगा.

सीजफायर के ऐलान के बाद भी ईरान ने दागी मिसाइलें

हालांकि डोनाल्ड ट्रम्प के सीजफायर के ऐलान के बाद भी ईरान ने इजराइल पर मिसलाइल हमला किया. IDF ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्वीट करते हुए कहा कि ईरान की ओर से मिसाइल हमले के कारण इजराइल में सायरन बज रहा है.

ईरानी मिसाइल ने बीर्शेबा में किया हमला

ईरान द्वारा मंगलावार की सुबह इजराइल में किए गए बैलिस्टिक मिसालइल हमले में चार लोगों की मौत हो गई है. टाइम्स ऑफ इजराइल की रिपोर्ट के मुताबिक बचावकर्मियों ने इसकी जानकारी दी. मलबा हटाने के दौरान एक महिला का शव मिला. है.

इजराइल के ILTV न्यूज चैनल ने बताया है कि देश की इमरजेंसी सेवा के प्रमुख एली बिन को डर है कि बीर्शेबा शहर में ईरान के हमलों से जो तीन इमारतें बहुत ज्यादा टूट गई हैं, उनमें कुछ लोग अब भी फंसे हो सकते हैं.

ईरान ने इस शर्त के साथ किया सीजफायर का ऐलान

मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, ईरान ने कई शर्तों के साथ इजराइल के खिलाफ सीजफायर के लिए ऐलान किया है. ईरान ने कहा कि अगर इजराइल हमला जारी रखता है, तो ईरान भी फिर से जवाबी हमला कर सकता है. इस तरह ईरान ने शर्तों के साथ सीजफायर का ऐलान किया.

spot_img
1,716FansLike
6,134FollowersFollow
118FollowersFollow
15,500SubscribersSubscribe