Houthi Group Military Operations Against Israel: इजराइल और ईरान के बीच सीजफायर का ऐलान हो चुका हैं. दोनों देशों ने एक- दूसरे के खिलाफ हमले करने बंद कर दिए हैं. हालांकि यमन के हूती ग्रुप ने कहा कि वह इजराइल के खिलाफ एक बड़ा बयान दिया है. हूती ग्रुप ने कहा कि वह इजराइल के खिलाफ सैन्य अभियान जारी रखेगा. आईए जानते हैं कि हूती ग्रुप ने और क्या कहा है…
यमन के हूती ग्रुप ने इजराइल के खिलाफ सैन्य अभियान जारी रखने की घषणा ईरान- इजराइल के बीच हुए सीजफायर के कुछ घंटो बाद ही किया है.
हूती राजनीतिक ब्यूरो के सदस्य ने दी जानकारी
अंतर्राष्ट्रीय समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, हूती राजनीतिक ब्यूरो के सदस्य मोहम्मद अल-बुखैती ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक बयान जारी करते हुए यह घोषणा की.
अल- बुखैती ने कहा कि अमेरिका और इजराइल द्वारा ईरान के साथ संघर्ष विराम स्वीकार करना यह साबित करता है कि सैन्य बल ही एकमात्र भाषा है, जो वे समझते हैं.
हूती ग्रुप ने दी चेतावनी
हूती राजनीतिक ब्यूरो के सदस्य मोहम्मद अल- बुखैती ने साफ कहा कि हुती ग्रुप का इजरायल के खिलाफ सैन्य अभियान तब तक जारी रहेगा, जब तक गाजा पर हमला बंद नहीं होता और घेराबंदी नहीं हटाई जाती.
इजराइल ने ईरान पर किया हमला
ईरान के स्वास्थ्य मंत्री मोहम्मद रज़ा ज़फ़रकंदी ने मंगलवार को बताया कि इजराइल द्वारा किए गए हमलों में 606 ईरानी नागरिक मारे जा चुके हैं. जिनमे से 100 से ज़्यादा लोगों की मौत पिछले 24 घंटे में ही हुई है.
5,332 ईरानी हुए घायल
स्वास्थ्य मंत्री मोहम्मद रज़ा ज़फ़रकंदी ने आगे बताया कि 13 जून से शुरू हुए इजराइल और ईरान के जंग में इजराइली हमलों में 5,332 ईरानी घायल हुए हैं.