Homeविदेशइजराइली हमलों में मारे गए 430 ईरानी, 3,500 से ज्यादा घायल... स्वास्थ्य...

इजराइली हमलों में मारे गए 430 ईरानी, 3,500 से ज्यादा घायल… स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किया आंकड़ा

ईरान ने इजराइली हवाई हमलों का मुंहतोड़ जवाब दिया है. इजराइली अधिकारियों द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, ईरान द्वार किए गए जवाबी हमले अभी तक कम से कम 25 लोग मारे गए हैं और 2,500 से अधिक घायल हुए हैं.

Iran- Israel War Death Toll: इजराइल लगातार ईरान के सैन्य और परमाणु ठिकानों के साथ- साथ कई ईलाकों में हवाई हमले कर रहा है. इजराइली हवाई हमले में ईरान के सैकड़ों नागरिक मारे गए है. मारे गए लोगों में ईरानी सेना के शीर्ष अधिकारी और कई बड़े साइंटिस्ट भी शामिल हैं. अब इसी बीच ईरान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने इजराइली हमले में मारे गए लोगों का आंकड़ा जारी किया है.

न्यूज एजेंसी AA की एक रिपोर्ट के अनुसार, ईरान के उप स्वास्थ्य मंत्री इराज हरीरची (Deputy Health Minister Iraj Harirchi) ने इजराइली हमलों में मारे गए ईरानी लोगों का आंकड़ा जारी किया है.

इजराइली हमलों में मारे गए 430 ईरानी

ईरान के उप स्वास्थ्य मंत्री इराज हरीरची ने प्रेस रिलीज के हवाले से आज यानी कि शनिवार, 21 जून को बताया कि 13 जून से शुरू हुए इजराइली हवाई हमलों में अभी तक मरने वालों की संख्या बढ़कर 430 हो गई है. इसके साथ ही 3,500 से अधिक नागरिक घायल हुए हैं.

इजराइल ने इन ईलाकों को बनाया निशाना

ईरानी स्वास्थ्य मंत्रालय की प्रेस रिलीज के अनुसार, इजराइली हमलों ने तेहरान, इस्फहान, कोम, खोरमाबाद और अन्य शहरों में मिसाइल डिपो, परमाणु सुविधाओं और आवासीय क्षेत्रों सहित कई तरह की जगहों को निशाना बनाया है.

इजराइल ने इस्फहान परमाणु संयंत्र (Isfahan Nuclear facility) को निशाना बनाया था, हालांकि अधिकारियों ने बताया कि वहां से कोई खतरनाक पदार्थ लीक नहीं हुआ.

मानवाधिकार संस्था ने बताया अलग आंकड़ा

वहीं बता दें कि इस बीच, अमेरिकी मानवाधिकार संस्था ह्यूमन राइट्स एक्टिविस्ट्स न्यूज एजेंसी ने गुरुवार, 19 जून को बताया कि इजराइली हमले में 639 लोग मारे गए हैं और 1,300 से ज़्यादा लोग घायल हुए हैं.

ईरानी हमलों में इतने इजराइली मारे गए

ईरान ने इजराइली हवाई हमलों का मुंहतोड़ जवाब दिया है. इजराइली अधिकारियों द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, ईरान द्वार किए गए जवाबी हमले अभी तक कम से कम 25 लोग मारे गए हैं और 2,500 से अधिक घायल हुए हैं.

spot_img
1,716FansLike
6,134FollowersFollow
118FollowersFollow
15,500SubscribersSubscribe