HomeविदेशIran- Israel War: IDF का बड़ा दावा... इजराइली हमले में ईरान के...

Iran- Israel War: IDF का बड़ा दावा… इजराइली हमले में ईरान के वरिष्ठ सैन्य अधिकारी अली शादमानी की मौत

IDF ने कहा कि ईरान के सबसे वरिष्ठ सैन्य अधिकारी और खामेनेई के सबसे करीबी सैन्य सलाहकार अली शादमानी, सटीक खुफिया जानकारी के आधार पर मध्य तेहरान में IAF के हमले में मारे गए.

Iran- Israel War: ईरान और इजराइल के बीच पिछले पांच दिनों से संघर्ष जारी है. ईरान इजराइली हमलों का करारा जवाब देते हुए उनके मिसलाइलों के मार कर गिरा रहा है. दोनों देशों के बीच बढ़ते तनाव का मिडिल ईस्ट के साथ- साथ दुनिया भर में असर देखा जा रहा है. कई बड़े देश अपने नागरिकों को ईरान और इजराइल छोड़ने की अपील कर रहे हैं. इसी बीच इजराइल ने ईरान के एक बड़े शीर्ष सैन्य कमांडर को मार गिराने का दावा किया है. इसकी जानकारी उन्होने सोशल मीडिया पर दी.

इजराइल रक्षा बलों (Israel Defense Forces) यानी कि IDF ने आज यानी कि मंगलवार, 17 जून को दावा किया कि उन्होंने ईरान के एक बड़े सैन्य कमांडर को मार गिराया है.

IDF ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि पांच दिनों में दूसरी बार IDF ने ईरान के युद्धकालीन चीफ ऑफ स्टाफ, शासन के शीर्ष सैन्य कमांडर को मार गिराया है.

ईरानी सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई के करीबी को मारने का दावा

IDF ने कहा कि ईरान के सबसे वरिष्ठ सैन्य अधिकारी और खामेनेई के सबसे करीबी सैन्य सलाहकार अली शादमानी (Ali Shadmani), सटीक खुफिया जानकारी के आधार पर मध्य तेहरान में IAF के हमले में मारे गए.

इजराइल सेना ने दावा किया कि मारे गए सैन्य सलाहकार अली शादमानी ईरान के बड़े अधिकारी थे और  ईरानी सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई के काफी करीबी थे.

वहीं इसके साथ ही IDF ने कहा कि उत्तरी इजराइल में दुश्मन के विमान के घुसने के कारण सायरन बज रहे हैं.

दूसरी बार इजराइल ने ईरान के शीर्ष सैन्य नेतृत्व को बनाया निशाना

बता दें कि पिछले पांच दिनों के अंदर यह दूसरी बार है, जब इजराइल ने ईरान के सैन्य नेतृत्व को बाधित करने के मकसद से शासन के हाई- रैंकिंग मिलिट्री कमांडर को निशाना बनाते हुए मार डाला.

ईरान भी दे रहा है मुंहतोड़ जवाब

दोनों देशों के बीच जारी युद्ध के पांचवे दिन भी इजराइल ने ईरान में कई जगहों पर हवाई हमले किए, जिसका ईरान भी मिसाइलों से हमला कर मुहंतोड़ जवाब दे रहा है.

बता दें कि इजराइल के हमलों से ईरान में मरने वालों की संख्या 220 से ज्यादा हो गई है, जिनमें 70 महिलाएं और बच्चें भी शामिल हैं. वहीं दूसरी ओर ईरान के हमलों से 20 से ज्यादा इजराइली मारे गए हैं.

spot_img
1,716FansLike
6,134FollowersFollow
118FollowersFollow
15,500SubscribersSubscribe