HomeविदेशIran Israel War: इजराइल ने एक और ईरानी रिवोल्यूशनरी गार्ड कमांडर को...

Iran Israel War: इजराइल ने एक और ईरानी रिवोल्यूशनरी गार्ड कमांडर को मारा… IDF ने किया दावा

IDF ने इससे पहले जानकारी दी कि इजराइल को नष्ट करने की योजना के संस्थापक सईद इज़ादी को भी क़ोम क्षेत्र में एक सटीक हमले में मार गिराया.

Iran Israel War Update: ईरान और इजराइल के बीच हमले बढ़ते ही जा रहे हैं. ईरान लगातार इजराइली हवाई हमलों का करारा जवाब दे रहा है. लेकिन इजराइल बार- बार ईरान के सैन्य और परमाणु ठिकानों को निशाना बना रहा है और शीर्ष अधिकारियों को मार रहा है. अल जजीरा की एक रिपोर्ट के अनुसार, इजराइल की सेना ने ईरान के क़ोम प्रांत में एक अपार्टमेंट पर हमला करके इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (IRGC) की विदेशी शाखा के एक अनुभवी कमांडर सईद इज़ादी को मार गिराया है. वहीं इसके बाद अब इजराइली सेना ने दावा किया है कि उसने एक और ईरानी कमांडर को मार गिराया है.

इजराइल ने एक और ईरानी कमांडर को मार गिराया

इजराइली डिफेंस फोर्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट करते हुए कहा कि ईरान की सैन्य शाखा IRGC में कुद्स फोर्स के हथियार ट्रांसफर यूनिट के कमांडर बेहनाम शाहरियारी को वेस्ट ईरान में IDF ने सटीक हमले में मार गिराया.

IDF ने दी जानकारी

IDF ने कहा कि शहरियारी ईरानी शासन की ओर से मध्य पूर्व में उसके सहयोगी संगठनों को हथियार भेजने के पूरे नेटवर्क की निगरानी करता था. साथ ही विभिन्न आतंकवादी संगठनों को सालाना सैकड़ों मिलियन डॉलर के हस्तांतरण की भी कमान संभाली.

IDF ने बताया कि बेहनाम को उस वक्त ढेर कर दिया गया, जब वह पश्चिमी ईरान में अपनी कार चला कर जा रहा था. यह स्थान इजराइली सीमा से 1,000 किलोमीटर से भी अधिक दूर है.

इससे पहले IDF ने जानकारी दी कि इजराइल को नष्ट करने की योजना के संस्थापक सईद इज़ादी को क़ोम क्षेत्र में एक सटीक हमले में समाप्त कर दिया गया.

ईरान की ओर से कोई बयान नहीं

हालांकि इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (IRGC) ने दोनों कमांडरों के मारे जाने को लेकर कोई पुष्टि नहीं की है.

अभी तक 639 ईरानी मारे गए

बता दें कि ईरान पर नजर रखने वाली अमेरिकी मानवाधिकार संस्था ह्यूमन राइट्स एक्टिविस्ट्स न्यूज एजेंसी के अनुसार, इजराइल के हवाई हमलों में अभी तक 639 लोग मारे गए हैं. जहां मृतकों में सेना के शीर्ष अधिकारी और परमाणु वैज्ञानिक शामिल हैं.

वहीं अधिकारियों के अनुसार, ईरान के जवाबी हमलों में अभी तक इजराइल में 24 नागरिक मारे गए हैं.

spot_img
1,716FansLike
6,134FollowersFollow
118FollowersFollow
15,500SubscribersSubscribe