Qatar On Iran- Israel War: ईरान और इजराइल के बीच आठवें दिन भी युद्ध जारी है. ईरान लगातार इजराइली हमलों का जवाब दे रहा है. वहीं इस बीच कई बड़े देश सहित मुस्लिम देश इजराइल द्वारा ईरान में किए जा रहे हमले की निंदा कर रहे हैं. इसी बीच मुस्लिम देश कतर ने इजराइली हमलों की कड़ी निंदा की है.
कतर की सरकारी मीडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, कतर के प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री शेख मोहम्मद बिन अब्दुलरहमान बिन जसीम अल थानी ने नॉर्वे के विदेश मंत्री एस्पेन बार्थ ईडे से बात की है.
इजराइल की निंदा की
कतर के प्रधानमंत्री मोहम्मद बिन अब्दुलरहमान ने इस दौरान इजराइल द्वारा बार-बार किए गए उल्लंघनों और हमलों की कड़ी निंदा की.
‘इजराइल द्वारा बार- बार उल्लंघन शांति प्रयासों को कमजोर कर रहा है’
वहीं कतर की समाचार एजेंसी के अनुसार, प्रधानमंत्री मोहम्मद बिन अब्दुलरहमान ने इसके साथ ही कहा कि इजराइल द्वारा बार- बार किए जा रहे उल्लंघन शांति प्रयासों को कमजोर करते हैं. साथ ही क्षेत्र को क्षेत्रीय युद्ध में धकेलने की धमकी देते हैं.
कतर के प्रधानमंत्री ने दी चेतावनी
कतर के प्रधानमंत्री मोहम्मद बिन अब्दुलरहमान ने आगे ईरान में आर्थिक सुविधाओं को निशाना बनाने के इजराइल के गंभीरता का भी जिक्र रते हुए इसके विनाशकारी क्षेत्रीय और अंतर्राष्ट्रीय नतीजों की चेतावनी दी.
ईरान ने बैलिस्टिक मिसाइल से किया था हमला
बता दें कि ईरान और इजराइल के बीच बीते छह दिनों से जंग जारी है. ईरान इजराइली हमलों का मुंहतोड़ जवाब दे रहा है. बीते दिनों ईरान ने इजराइल पर ईरानी बैलिस्टिक मिसाइल से हमला किया. इस हमले में बीरशेबा में स्थित सोरोका अस्पताल क्षतिग्रस्त हो गया.
दोनों देशों में मरने वालों की संख्या इतनी
दोनों देशों के बीच जारी युद्ध में अब तक इजराइल के हमलों से ईरान में मरने वालों की संख्या 240 से ज्यादा हो गई है, जिनमें 70 महिलाएं और बच्चें भी शामिल हैं. वहीं दूसरी ओर ईरान के हमलों से 24 से ज्यादा इजराइली मारे गए हैं. हालांकि अलग- अलग मीडिया रिपोर्टों में मरने वालों का आंकड़ा अलग- अलग है.