HomeविदेशIran- Israel War: ईरान का न्यूक्लियर प्रोग्राम पर बातचीत से इंकार... दोनों...

Iran- Israel War: ईरान का न्यूक्लियर प्रोग्राम पर बातचीत से इंकार… दोनों देशों के बीच नौंवे दिन भी युद्ध जारी

ईरान द्वारा परमाणु कार्यक्रम पर बातचीत नहीं करने के फैसले के बाद दोनों देशों ने हमले जारी रखें हैं. ईरान ने आज भी इजराइली हमलों का जवाब देते हुए सुबह-सुबह मध्य इजराइल पर मिसाइल हमला किया.

Iran- Israel War Update: ईरान और इजराइल के बीच आज यानी कि शनिवार, 21 जून को नौंवे दिन भी हमले जारी है. दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ता ही जा रहा है. ईरान द्वारा कल परमाणु कार्यक्रम पर बातचीत नहीं करने के फैसले के बाद दोनों देशों ने हमले जारी रखें हैं. तेहरान ने कहा कि वह खतरे के बीच अपने परमाणु कार्यक्रम पर बातचीत नहीं करेगा. इसी बीच ईरान ने आज भी इजराइली हमलों का जवाब देते हुए सुबह-सुबह मध्य इजराइल पर मिसाइल हमला किया.

ईरान ने इजराइल के होलोन शहर में मिसाइल हमला किया. इस हमले से रिहाइशी ईलाकें में आग लग गई. वहीं इजराइल ने भी ईरान के इस्फ़हान शहर पर हमला किया.

इजराइल ने इस्फहान परमाणु संयंत्र को बनाया निशाना 

ईरान की फार्स समाचार एजेंसी के मुताबिक, इजराइल ने देश के सबसे बड़े परमाणु संयंत्रों में से एक इस्फहान परमाणु संयंत्र (Isfahan Nuclear facility) को निशाना बनाया था. हालांकि वहां से कोई खतरनाक पदार्थ लीक नहीं हुआ.

इजराइल ने भी ईरान पर किया हमला

वहीं ईरानी मीडिया ने यह भी कहा कि इजराइल ने कोम शहर में एक इमारत पर हमला किया था. रिपोर्टों के अनुसार, इस हमले में एक 16 वर्षीय युवक की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए.

इजराइल ने की हमले की शुरूआत

बता दें कि दोनों देशों के बीच जंग की शुरूआत तब हुई, जब जब इजराइल ने बीते 13 जून को ईरान के परमाणु और सैन्य ठिकानों पर बड़ा हमला किया था. इसके बाद ईरान ने जवाबी हमला करते हुए युद्ध का ऐलान कर दिया.

अभी तक 639 ईरानी मारे गए

बता दें कि ईरान पर नजर रखने वाली अमेरिकी मानवाधिकार संस्था ह्यूमन राइट्स एक्टिविस्ट्स न्यूज एजेंसी के अनुसार, इजराइल के हवाई हमलों में अभी तक 639 लोग मारे गए हैं. जहां मृतकों में सेना के शीर्ष अधिकारी और परमाणु वैज्ञानिक शामिल हैं.

वहीं अधिकारियों के अनुसार, ईरान के जवाबी हमलों में अभी तक इजराइल में 24 नागरिक मारे गए हैं.

spot_img
1,716FansLike
6,134FollowersFollow
118FollowersFollow
15,500SubscribersSubscribe