Homeविदेशअयातुल्ला खामेनेई पर अपमानजनक बयान नहीं सहेगा ईरान... विदेश मंत्री ने डोनाल्ड...

अयातुल्ला खामेनेई पर अपमानजनक बयान नहीं सहेगा ईरान… विदेश मंत्री ने डोनाल्ड ट्रम्प को दी चेतावनी

विदेश मंत्री ने इजराइल पर तंज कसते हुए कहा कि महान और शक्तिशाली ईरानी लोगों ने दुनिया को दिखाया कि इजराइली शासन के पास हमारी मिसाइलों से बचने के लिए "डैडी" के पास भागने के अलावा कोई विकल्प नहीं था.

Iran On Donald Trump: ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराकची (Abbas Araghchi) ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प (Donald Trump) द्वारा ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला खामेनेई (Ayatollah Khamenei) पर दिए गए बयान का करारा जवाब दिया है. अब्बास अराकची ने सख्त लहजे में कहा कि ट्रम्प को अयातुल्ला खामेनेई के प्रति अपमानजनक और अनुचित लहजे को छोड़ देना चाहिए.

‘अयातुल्ला खामेनेई के प्रति कोई अपमानजनक बयान नही’

ईरानी विदेश मंत्री अब्बास अराकची ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक ट्वीट करते हुए कहा कि ट्रम्प यदि सच में हमारे साथ डील करना चाहते हैं तो उन्हें ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला खामेनेई के प्रति अपमानजनक और अस्वीकार्य लहजे को छोड़ना होगा और उनके लाखों सच्चे अनुयायियों को चोट पहुंचाना बंद करना होगा.

‘इजराइल को डैड के पास भागने के अलावा कोई विकल्प नहीं’

विदेश मंत्री ने इजराइल पर तंज कसते हुए कहा कि महान और शक्तिशाली ईरानी लोगों ने दुनिया को दिखाया कि इजराइली शासन के पास हमारी मिसाइलों से बचने के लिए “डैडी” के पास भागने के अलावा कोई विकल्प नहीं था.

सुप्रीम लीडर अयातुल्ला खामेनेई ने क्या कहा था?

बता दें कि ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला खामेनेई एक वीडियो जारी करते हुए कहा था कि ईरान ने अमेरिका को कतर में उसके सैन्य अड्डे पर हमला करके “चेहरे पर तमाचा” मारा है. इसके साथ ही उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि आगे ऐसा हमला ना किया जाए.

डोनाल्ड ट्रम्प ने दावों को किया खारिज

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने अयातुल्ला खामेनेई के इन बयानों और दावों को ‘झूठा’ करार दिया. ट्रम्प ने कहा कि उनका देश (ईरान) तबाह हो गया. उनके तीन परमाणु ठिकाने नष्ट हो गए. मुझे पता था कि वो कहां छिपे हुए हैं. मैं इजराइल या अमेरिकी सशस्त्र बलों को उनका जीवन समाप्त नहीं करने दूंगा.

इसके साथ डोनाल्ड ट्रम्प ने आगे कहा कि मैंने उन्हें (अयातुल्ला खामेनेई) एक बहुत ही अपमानजनक मौत से बचाया.

spot_img
1,716FansLike
6,134FollowersFollow
118FollowersFollow
15,500SubscribersSubscribe