नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर एक दावा किया जा रहा है कि केंद्र सरकार ने अब वोटर आईडी और आधार कार्ड को लिंक करवाना अनिवार्य कर दिया है। लेकिन यह दावा कितना सही है और कितना गलत ये बात का केंद्र सरकार ने ही अब स्पष्टीकरण जारी किया है।
It is being claimed that as per the Election Laws (Amendment) Bill, 2021, it is now '𝐦𝐚𝐧𝐝𝐚𝐭𝐨𝐫𝐲' to link Voter ID & Aadhaar#PIBFactCheck
◾️This claim is #Fake
◾️It's '𝐯𝐨𝐥𝐮𝐧𝐭𝐚𝐫𝐲' to link an Aadhaar card with a Voter ID card@ECISVEEP🔗https://t.co/mtIel6E4s9 pic.twitter.com/tTZ4UukMmB
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) February 9, 2023
अमृत विचार की खबर के अनुसार, दरअसल, दावा ये है कि जिसमें कहा गया है कि चुनाव कानून (संशोधन) विधेयक 2021 के तहत अब वोटर आईडी और आधार कार्ड को लिंक करवाना अनिवार्य कर दिया गया है, लेकिन अब सरकार ने खुद ही ये कहा है कि यह दावा फर्जी है। आधार कार्ड को वोटर आईडी से लिंक करवाना लोगों का स्वैच्छिक फैसला है।