Homeविदेशइजराइली सेना ने सीरिया के राष्ट्रपति भवन के पास किया हवाई हमला......

इजराइली सेना ने सीरिया के राष्ट्रपति भवन के पास किया हवाई हमला… पहले ही दी थी चेतावनी

इजराइल ने सीरियाई अधिकारियों को दक्षिणी सीरिया में अल्पसंख्यक संप्रदाय (द्रूज समुदाय) के सदस्यों द्वारा बसे गांवों की ओर ना जाने की चेतावनी दी थी.

Israel Air Strike Syria: इजराइल की वायु सेना ने आज यानी कि शुक्रवार, 2 मई की सुबह सीरिया के राष्ट्रपति भवन के पास हवाई हमला कर दिया. इजराइल ने यह हमला सीरियाई अधिकारियों को दिए गए चेतावनी के कुछ घंटे बाद किया. इजराइल ने सीरियाई अधिकारियों को दक्षिणी सीरिया में अल्पसंख्यक संप्रदाय (द्रूज समुदाय) के सदस्यों द्वारा बसे गांवों की ओर ना जाने की चेतावनी दी थी.

‘दर्जनों लोग मारे गए या घायल हो गए’

राजधानी दमिश्क के पास यह हमला सीरियाई सरकार समर्थक बंदूकधारियों और ड्रूज अल्पसंख्यक संप्रदाय से संबंधित लड़ाकों के बीच कई दिनों तक चली झड़पों के बाद हुआ. इन झड़पों में दर्जनों लोग मारे गए या घायल हो गए.

मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, इजराइली सेना ने एक बयान में कहा कि उनके लड़ाकू विमानों ने राष्ट्रपति हुसैन अल-शराआ के महल के पास हमला किया है. हालांकि इससे ज्यादा जानकारी नहीं दी गई.

सरकार समर्थक सीरियाई मीडिया आउटलेट्स ने कहा कि हमला शहर के ऊपर एक पहाड़ी पर पीपुल्स पैलेस के करीब हुआ.

द्रूज समुदाय कौन है कहां रहते हैं?

द्रूज धार्मिक संप्रदाय एक अल्पसंख्यक समूह है जो शिया इस्लाम की एक शाखा इस्माइलिज्म की 10वीं सदी की शाखा के रूप में शुरू हुआ था. दुनिया भर के लगभग 1 मिलियन ड्रूज में से आधे से अधिक सीरिया में रहते हैं.

वहीं अन्य द्रूज संप्रदाय के लोग लेबनान और इजराइल में रहते हैं जिसमें गोलान हाइट्स भी शामिल है. इसे इजराइल ने 1967 के मध्यपूर्व युद्ध में सीरिया से कब्जा कर लिया था और 1981 में अपने साथ मिला लिया था. बता दें कि सीरिया में वे बड़े पैमाने पर दक्षिणी स्वेदा प्रांत और दमिश्क के कुछ उपनगरों में रहते हैं.

spot_img
1,716FansLike
6,134FollowersFollow
118FollowersFollow
15,500SubscribersSubscribe