Homeविदेशइजराइली हमले में यमन के हूती प्रधानमंत्री अहमद अल-रहावी की मौत... कई...

इजराइली हमले में यमन के हूती प्रधानमंत्री अहमद अल-रहावी की मौत… कई मंत्री भी मारे गए

हूती विद्रोहियों के बयान के मुताबिक, अहमद अल-रहावी अगस्त 2024 से हूती नियंत्रित इलाकों में उनकी सरकार के प्रधानमंत्री थे. वे एक रूटीन वर्कशॉप के दौरान निशाना बनाए गए.

Israel Attack Yemen: इजराइल ने बीते गुरूवार को यमन का राजधानी सना में घातक हवाई हमला किया था. इस हमले में हूती विद्रोहियों के प्रधानमंत्री अहमद अल-रहावी मारे गए. हूती विद्रोहियों ने इसकी पुष्टि की है.

हूती समूह ने आज यानी कि शनिवार, 30 अगस्त को अपने बयान में कहा कि गुरुवार को सना में हुए हमले में प्रधानमंत्री के साथ कई मंत्री भी मारे गए.

हूती विद्रोहियों के कई सदस्य भी मारे गए

हूती विद्रोहियों के बयान के मुताबिक, अहमद अल-रहावी अगस्त 2024 से हूती नियंत्रित इलाकों में उनकी सरकार के प्रधानमंत्री थे. वे एक रूटीन वर्कशॉप के दौरान निशाना बनाए गए. यह वर्कशॉप सरकार की पिछले एक साल की गतिविधियों और कामकाज की समीक्षा के लिए आयोजित की गई थी. हूती विद्रोहियों ने आगे कहा कि इस हमले में उनके साथ सरकार के अन्य सदस्य भी मारे गए.

इजराइली सेना ने क्या कहा?

गाजा में जारी युद्ध के बीच पूरे क्षेत्र में बढ़ते तनाव के बाद इजराइली सेना ने गुरुवार को यमन की राजधानी सना पर हमला किया था. इजरायली सेना ने अपने बयान में कहा कि गुरुवार को उसके बलों ने सना क्षेत्र में हूती आतंकवादी शासन के एक सैन्य ठिकाने पर हमला किया.

बता दें कि पिछले कुछ महीनों में इजराइल ने कई बार हूती ठिकानों को निशाना बनाया है, क्योंकि हूती गुट ने गाजा के फिलिस्तीनियों के समर्थन में इजराइल और रेड सी व गल्फ ऑफ एडन में पश्चिमी जहाजों पर हमले किए हैं.

हूती गुट ने बार-बार कहा है कि यमन पर इजराइल के हमले उनके सैन्य अभियानों को नहीं रोक पाएंगे और वे फिलिस्तीनियों के समर्थन में अपने अभियान जारी रखेंगे.

इजराइल ने राष्ट्रपति भवन को बनाया था निशाना 

28 अगस्त को इजराइली सेना (IDF) ने यमन की राजधानी सना पर हवाई हमला किया था. यह कार्रवाई हूती लड़ाकों द्वारा इजराइल पर मिसाइल और ड्रोन हमले के जवाब में की गई. IDF के अनुसार, इस एयरस्ट्राइक में हूती सैन्य ठिकानों और राष्ट्रपति भवन को निशाना बनाया गया. यमन के अधिकारियों का कहना है कि इन हमलों में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई और 90 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं.

spot_img
1,716FansLike
6,134FollowersFollow
118FollowersFollow
20,000SubscribersSubscribe