Israel- Gaza Conflict: इजराइल गाजा पट्टी पर लगातार हमले कर रहा है. इजराइली सेना (IDF) गाजा के स्कूलों से लेकर अस्पतालों तक में हमले कर रहा है. इजराइली सेना के इन हमलों में हर दिन कई मासूमों की जान जा रही है. इसी बीच अब IDF ने नॉर्थ गाजा के एक पत्रकार के घर पर हमला कर दिया, जिसमें कई लोग मारे गए.
पत्रकार के घर पर इजराइली सेना ने किया हमला
अल जजीरा की एक रिपोर्ट के अनुसार, नॉर्थ गाजा में पत्रकार ओसामा अल-अरबिद के घर पर इजराइल ने हवाई हमला किया. इस हमले में कम से कम आठ लोग मारे गए.
आज सुबह से इतने लोगों की हो चुकी है मौत
अल जजीरा के चिकित्सा सूत्रों के हवाले से इजराइल के द्वारा लगातार किए जा रहे हमले से अहले सुबह से कम से कम 15 लोगों की मौत हो चुकी है.
इजराइली सेना लगातार पश्चिमी तट पर मार रही है रेड
वफ़ा समाचार एजेंसी के अनुसार, इजराइली सेना आज सुबह से ही कब्जे वाले पश्चिमी तट पर काफी एक्टिव है और लगातार रेड मार रही है. इस रेड के दौरान इजराइली सेना ने पश्चिमी तट के कल्किलिया के पास जिट शहर में 20 वर्षीय जसीम इब्राहिम अल-सदा को मार डाला. समाचार एजेंसी के मुताबिक, इब्राहिम अल-सदा के परिवार के सदस्यों ने कहा कि इजराइली सैनिकों ने उनके घर का दरवाज़ा तोड़कर गोलीबारी की, जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई.
अभी तक 54,056 फिलिस्तीनी मारे गए
गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, 7 अक्टूबर 2023 से शुरू हुई इस जंग में अब तक इजरायल के हमले में कम से कम 54,056 फिलिस्तीनी मारे गए हैं और 123,129 घायल हुए हैं.
सरकारी मीडिया कार्यालय ने मौत का आंकड़ा अधिक बताया
हालांकि सरकारी मीडिया कार्यालय ने मरने वालों की संख्या अधिक बताई है. सरकारी मीडिया कार्यालय के अनुसार, जान गंवाने वालों की संख्या 61,700 से अधिक बताई है. सरकारी मीडिया कार्यालय के अनुसार, मलबे के नीचे लापता हजारों लोगों के मारे जाने की भी आशंका है.