Israel Attack Gaza School: इजराइल सीजफायर के बाद भी अपनी हरकतों से बाज नहीं आते हुए गाजा में हमले कर रहा है. इजराइल ने गाजा शहर के पूर्वी इलाके में अल-तुफ्फाह इलाके में विस्थापित लोगों को शरण देने वाले एक स्कूल पर जानलेवा हमला किया. इस हमले में पांच फिलिस्तीनी मारे गए.
गाजा शहर के अल शिफा अस्पताल के प्रमुख मोहम्मद अबू सेल्मिया ने शुक्रवार को न्यूज एजेंसी रायटर्स को ये जानकारी दी.
हमले में ज्यादातर बच्चे मारे गए
फिलिस्तीनी नागरिक आपातकालीन सेवा ने एक बयान में कहा कि इजराइली हमले में मारे गए अधिकांश लोग बच्चे थे. वहीं इसके अलावा कई घायलों को इलाज के लिए अस्पतालों में ले जाया गया.
सिविल इमरजेंसी सर्विस ने कहा कि वे संयुक्त राष्ट्र के मानवीय मामलों के समन्वय कार्यालय द्वारा इजराइल के साथ कोऑर्डिनेशन करने के बाद ही शवों को बरामद कर पाए.
इस हमले पर इजराइली डिफेंस फोर्सेज (IDF) ने इस हमले के संबंध में कहा कि उन्होंने तय सीज़फायर लाइन के बाहर कमांड संरचनाओं में कुछ संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान की थी और उनके ऊपर गोलियां चलाईं. साथ ही कहा कि IDF इलाके में हताहतों के बारे में दावे से वाकिफ है, और डिटेल्स की समीक्षा की जा रही है.
वहीं फिलिस्तीनी संगठन हमास ने इस हमले को “क्रूर अपराध” और सीजफायर समझौते का एक और उल्लंघन बताया.
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, इन पांच लोगों की मौत के साथ ही अक्टूबर में सीजफायर शुरू होने के बाद से इजराइली हमलो में मारे गए फिलिस्तीनियों की संख्या 400 हो गई है.
सीजफायर के बावजूद गाजा में हमला जारी
बता दें कि इजराइल पिछले लगभग दो सालों से लगातार गाजा पट्टी में घुसकर हमले कर रहा है. साथ ही बीते दिनों हुए सीजफायर समझौते के बावजूद गाजा पर घातक हमले कर रहा है. इस हमले हर दिन मासूम फिलिस्तीनी मारे जा रहे हैं. गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, इजराइल द्वारा गाजा में लगातार किए जा रहे हमलों से लगभग 70,669 फिलिस्तीनी मारे गए हैं, जबकि 171,165 लोग घायल हुए हैं. इनमें ज्यादातर महिलाएं और बच्चें शामिल हैं.

