Israel Attacks Gaza Strip despite Ceasefire: इजराइल सीजफायर समझौते के बावजूद भी गाजा पट्टी में हमले कर रहा है. इजराइली सेना ने आज यानी कि मंगलवार, 14 अक्टूबर को गाजा के इलाकों पर हमला किया, जिसमें सुबह से नौ फिलिस्तीनी मारे गए. वहीं सिर्फ गाजा शहर में छह लोग मारे गए.
इसराइली सेना ने फिलिस्तीनियों के मारे जाने की घटना की पुष्टि करते हुए दावा किया कि जिन लोगों को निशाना बनाया गया, वे सैनिकों के पास आ रहे थे.
इजराइली सेना ने क्या कहा?
इजराइली डिफेंस फोर्सेज (IDF) ने सोशल मीडिया के जरिए कहा कि आज सुबह, उत्तरी गाजा में कुछ संदिग्धों को पीली रेखा पार कर इजराइली सैनिकों के पास आते हुए देखा गया, जो समझौते का साफ उल्लंघन था. सेना के मुताबिक, कई बार उन्हें पीछे हटने के लिए कहा गया, लेकिन जब उन्होंने बात नहीं मानी, तो सैनिकों ने खतरे को दूर करने के लिए फायरिंग की. साथ ही IDF ने गाजा के लोगों से अपील की है कि वे निर्देशों का पालन करें और सैनिकों से दूरी बनाए रखें.
अल जज़ीरा की रिपोर्ट के मुताबिक, गाजा आपातकालीन सेवा के एक सूत्र ने बताया कि जबालिया के हलावा इलाके में इजराइली सेना की फायरिंग में कई फिलिस्तीनी घायल हुए हैं.
इजराइली हमलों में इतने फिलिस्तीनी मारे जा चुके हैं
बता दें कि इजराइल पिछले लगभग दो सालों से लगातार गाजा पट्टी में घुसकर हमले कर रहा है. साथ ही बीते दिनों हुए सीजफायर समझौते के बावजूद गाजा पर घातक हमले कर रहा है. इस हमले हर दिन मासूम फिलिस्तीनी मारे जा रहे हैं. गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, इजराइल द्वारा गाजा में लगातार किए जा रहे हमलों से लगभग 67,869 फिलिस्तीनी मारे गए हैं, जबकि 170,105 लोग घायल हुए हैं. इनमें ज्यादातर महिलाएं और बच्चें शामिल हैं.

