Homeविदेशराशन लेने के दौरान मजबूर फिलिस्तीनियों पर इजराइल कर रहा है बमबारी.....

राशन लेने के दौरान मजबूर फिलिस्तीनियों पर इजराइल कर रहा है बमबारी.. आज 50 फिलिस्तीनी मारे गए

गाजा के सरकारी मीडिया कार्यालय के महानिदेशक इस्माइल अल-थावाब्ता ने गुरुवार को बताया कि सहायता केंद्रों के पास राशन लेने के दौरान अभी तक 409 लोग मारे जा चुके हैं, जबकि 3,203 लोग घायल हुए हैं.

Gaza News: गाजा पट्टी पर इजराइल लागतार जुल्म कर रहा है.इजराइली सैनिक हर दिन मासूम फिलिस्तीनियों को निशाना बना रहे हैं. हर दिन दर्जनों मासूम बच्चें और महिलाओं को इजराइली सेना गोलीबारी कर मार रही है. आज यानी कि शुक्रवार, 20 जून को भी इजराइल ने गाजा पट्टी में गोलीबारी की, जिसमें कम से कम 35 फिलिस्तीनी मारे गए और दर्जनों घायल हो गए.

गोलीबारी में कम से कम 35 फिलिस्तीनी मारे गए

अल जजीरा के हवाले से अल-अवदा अस्पताल के सूत्रों ने बताया कि मध्य गाजा पट्टी में नेत्जारिम कॉरिडोर के पास मानवीय सहायता का इंतजार करते समय इजराइली गोलीबारी में कम से कम 35 फिलिस्तीनी मारे गए और कई अन्य घायल हो गए.

इजराइली जेट विमानों ने मध्य गाजा में की की बमबारी

इजराइली जेट विमानों ने मध्य गाजा में देर अल-बलाह के पश्चिम में एक घर पर भी बमबारी की. इस बमबारी में कम से कम आठ लोग मारे गए और कई घायल हो गए.

वहीं गाजा के अन्य अस्पतालों ने कहा कि शुक्रवार को इजराइली सेना द्वारा कम से कम 50 फिलिस्तीनी मारे गए.

राशन वितरण के दौरान सैकड़ों फिलिस्तीनी मारे जा चुके हैं

बता दें कि गाजा ह्यूमैनिटेरियन फाउंडेशन (Gaza Humanitarian Foundation) द्वारा 27 मई को राशन का वितरण शुरू किए जाने के बाद से सहायता केंद्रों के पास इजराइली हमलों से सैकड़ों फिलिस्तीनी मारे जा चुके हैं.

गाजा के सरकारी मीडिया कार्यालय के महानिदेशक इस्माइल अल-थावाब्ता ने गुरुवार को बताया कि सहायता केंद्रों के पास राशन लेने के दौरान अभी तक 409 लोग मारे जा चुके हैं, जबकि 3,203 लोग घायल हुए हैं.

‘बच्चे प्यास से मरने लगेंगे’

बता दें कि यूनिसेफ ने चेतावनी दी है कि गाजा पट्टी भी मानव निर्मित सूखे का सामना कर रही है. यहां की जल प्रणालियां ध्वस्त हो गई हैं.

यूनिसेफ के प्रवक्ता जेम्स एल्डर ने शुक्रवार को जिनेवा में संवाददाताओं से कहा कि बच्चे प्यास से मरने लगेंगे. केवल 40 प्रतिशत पेयजल उत्पादन सुविधाएं ही चल रही है.

spot_img
1,716FansLike
6,134FollowersFollow
118FollowersFollow
15,500SubscribersSubscribe