Homeविदेशइजराइल ने गाजा शहर पर कब्जा करने के लिए 60,000 रिजर्व सैनिकों...

इजराइल ने गाजा शहर पर कब्जा करने के लिए 60,000 रिजर्व सैनिकों को बुलाया… जानें क्या है प्लान?

इजराइली सेना ने कहा कि इन रिजर्व सैनिकों को हथियार, व्यक्तिगत सामान और पूरा युद्धक उपकरण दिया जाएगा. साथ ही, उन्हें शहरी इलाकों और खुले मैदानों में लड़ाई की ट्रेनिंग दी जाएगी

Israel- Gaza Conflict Update: इजराइल ने गाजा शहर पर कब्जे की योजना के तहत लगभग 60,000 रिजर्व सैनिकों को तैनात करना शुरू कर दिया है. इजराइली सेना ने मंगलवार को इसकी पुष्टि की. बीते 23 महीनों से जारी नरसंहार का सबसे घातक कदम माना जा रहा है.

इजराइली सेना ने कहा कि इन रिजर्व सैनिकों को हथियार, व्यक्तिगत सामान और पूरा युद्धक उपकरण दिया जाएगा. साथ ही, उन्हें शहरी इलाकों और खुले मैदानों में लड़ाई की ट्रेनिंग दी जाएगी, ताकि वे आगामी मिशनों के लिए पूरी तरह तैयार हो सकें.

क्या है इजराइल का प्लान?

इजराइली अखबार मआरिव के मुताबिक, इन सैनिकों को तीन से चार दिनों की ट्रेनिंग दी जाएगी, जिसके बाद कुछ सैनिकों को नॉर्थ बॉर्डर पर तैनात नियमित सैनिकों की जगह भेजा जाएगा.

बता दें कि इजराइली सेना के इस कदम से पहले भारी बमबारी, तोड़फोड़ और बड़ी संख्या में नागरिकों की मौत को देखते हुए शुक्रवार को गाजा शहर को “खतरनाक युद्ध क्षेत्र” घोषित किया गया है.

गाजा के गवर्नमेंट मीडिया ऑफिस ने इजराइली सेना पर आरोप लगाया है कि उसने विस्फोटकों से लैस रोबोट तैनात किए हैं और “जलाकर राख कर देने” (Scorched Earth) की रणनीति अपनाई है.

मीडिया ऑफिस ने आगे कहा कि इजराइली सेना की यह तैनाती दोबारा कब्जे की योजना का हिस्सा है, जिसे प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की सरकार ने 8 अगस्त को मंजूरी दी थी.

इजराइल के सार्वजनिक प्रसारक KAN के अनुसार, इस रणनीति में स्थानीय निवासियों को दक्षिण की ओर भगाना, फिर गाजा शहर को चारों तरफ से घेरना और उसके बाद आवासीय इलाकों में अंदर तक घुसना शामिल है.

इजराइली हमलों में इतने फिलिस्तीनी मारे जा चुके हैं

इजराइल पिछले लगभग 23 महीनों से गाजा पट्टी में घुसकर हमले कर रहा है. इस हमले हर दिन मासूम फिलिस्तीनी मारे जा रहे हैं. वहीं इसके साथ ही अब भूखमरी के कारण भी फिलिस्तीनी मारे जा रहे हैं. गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, इजराइल द्वारा गाजा में लगातार किए जा रहे हमलों से लगभग 63,746 फिलिस्तीनी मारे गए हैं, जबकि 161,245 लोग घायल हुए हैं. इनमें ज्यादातर महिलाएं और बच्चें शामिल हैं.

spot_img
1,716FansLike
6,134FollowersFollow
118FollowersFollow
20,000SubscribersSubscribe