इसराइल ने गाज़ा में स्कूल पर किया भीषण हमला, 20 की मौत, 80 घायल

गाज़ा: गाज़ा में इसराइल लगातार हवाई हमले कर रहा है. एक बार फिर इसराइल ने गाज़ा के एक स्कूल को निशाना बनाया है. जिसमें कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई है. जबकि 80 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं. यह घटना रात भर में दो पत्रकारों समेत दर्जनों लोगों की हत्या के बीच हुई है. हमास के स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, चश्मदीदों ने बताया कि रविवार को उत्तरी गाज़ा के बेत हनून में खलील ओवेदा स्कूल पर इसराइली हमले में कई अन्य लोग घायल भी हुए हैं. अल जजीरा के पत्रकार हानी महमूद ने गाज़ा के मध्य भाग के डेर अल-बलाह से रिपोर्टिंग करते हुए चश्मदीदों के हवाले से बताया कि स्कूल पर हमले के दौरान घायल हुए कई लोगों को गंभीर चोटें आई हैं.

उन्होंने कहा, “उनके पास जाने के लिए कोई जगह नहीं है, क्योंकि इसराइली सैन्य बल टैंकों और बख्तरबंद वाहनों से इलाके को घेर रहे हैं और स्कूल पर भारी तोपखाने से हमला कर रहे हैं.” मारे गए लोगों में दो बच्चों सहित चार लोगों का परिवार भी शामिल है, जिस स्कूल में वे शरण लिए हुए थे, उस पर तोपखानों से हमले किए गए.

वहीं, शनिवार देर रात और रविवार की सुबह से गाजा में हुए इसराइली हवाई हमलों और बमबारी में महिलाओं और बच्चों सहित कम से कम 19 अन्य फिलिस्तीनी भी मारे गए. 19 मृतकों में तकरीबन 14 दक्षिणी गाजा शहर में मारे गए, जिसमें शेख राडवान पड़ोस भी शामिल है, जहां अबू इस्कंदर इलाके में एक इसराइली हमले ने एक रिहायशी इमारत को निशाना बनाया.

गौरतलब है कि हमास के लड़ाकों ने इसराइल पर 7 अक्तूबर 2023 को हमला किया था. इस हमले में 1200 लोगों की मौत हो गई थी. इस हमले के बाद इसराइल ने हमास के खिलाफ युद्ध का ऐलान कर दिया है.

फिलिस्तीनी मानवाधिकार संगठनों के मुताबिक, इसराइली सेना ने गाजा में अपने चल रहे जमीनी अभियान के दौरान सैकड़ों फिलिस्तीनियों को गिरफ्तार किया है और उन्हें अज्ञात स्थानों पर स्थानांतरित कर दिया है. बता दें कि इसराइली हमले में गाजा में अब तक 44,875 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि एक लाख से ज्यादा लोग घायल हुए हैं.

spot_img
1,706FansLike
264FollowersFollow
118FollowersFollow
14,800SubscribersSubscribe