Homeविदेशकतर के बाद इजराइल ने यमन पर किया घातक हवाई हमला.. 35...

कतर के बाद इजराइल ने यमन पर किया घातक हवाई हमला.. 35 लोग मारे गए, 131 हुए घायल

यमन के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को बताया कि सना और अल-जौफ में इजराइली हमले में 131 लोग घायल हुए हैं. मंत्रालय ने इसे प्रारंभिक आंकड़ा बताया है और चेतावनी दी है कि बचाव दलों द्वारा पीड़ितों की खोज जारी रहने के कारण यह संख्या बढ़ सकती है.

Israel Attack Yemen: इजराइल अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. वो पिछले कुछ महीनों में गाजा के साथ- साथ कतर, ईरान, यमन समेत कई देशों में हमले कर रहा है. इसी इजराइल ने यमन की राजधानी सना और अल-जौफ प्रांत पर हवाई हमला किया. इस हमले में कम से कम 35 लोगों की मौत हो गई और 131 लोग घायल हो गए.इजराइल ने यह हमला दोहा में हमास के नेताओं को निशाना बनाने के एक दिन बाद किया.

मृतकों की संख्या बढ़ सकती है

यमन के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को बताया कि सना और अल-जौफ में इजराइली हमले में 131 लोग घायल हुए हैं. मंत्रालय ने इसे प्रारंभिक आंकड़ा बताया है और चेतावनी दी है कि बचाव दलों द्वारा पीड़ितों की खोज जारी रहने के कारण यह संख्या बढ़ सकती है.

हूती ग्रुप ने क्या कहा?

हूती सैन्य प्रवक्ता ब्रिगेडियर जनरल यह्या सरी ने इजराइली हमले के बाद कहा कि हमारी एयर डिफेंस यूनिट्स ने जायोनी (इजराइली) हमले का सामना करते हुए कई सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइलें दागीं. इससे दुश्मन के कुछ लड़ाकू दस्ते हमला करने से पहले ही पीछे हटने पर मजबूर हो गए और ज्यादातर हमले को नाकाम कर दिया गया. यह सब अल्लाह की मेहरबानी से मुमकिन हुआ.

इजराइल ने न्यूज ऑफिसों को भी बनाया निशाना

वहीं यमनी सशस्त्र बलों ने इजराइल के उन दावों को खारिज किया है, जिसमें कहा गया था कि उनके हवाई हमलों ने मिसाइल लॉन्च प्लेटफॉर्म्स को निशाना बनाया. सशस्त्र बलों ने साफ किया कि ये हवाई हमले पूरी तरह से नागरिक ठिकानों पर किए गए, जिनमें “26 सितंबर” और “अल-यमन” जैसे अखबारों के ऑफिस भी शामिल थे. इन हमलों में कई पत्रकारों, महिला पत्रकारों, नागरिकों और राहगीरों की मौत हुई है और कई घायल हुए हैं.

यमनी सशस्त्र बलों ने आगे यह भी कहा कि यह कायराना हमला बिना जवाब और सजा के नहीं छोड़ा जाएगा.

इजराइली प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने क्या कहा?

वहीं यमन पर हमले के बाद इजराइली प्रधानमंत्री बंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि यह हमला हूती विद्रोहियों द्वारा इजराइल के रमोन एयरपोर्ट पर किए गए ड्रोन हमले के जवाब में किया गया है.

उन्होंने कहा कि इस हमले से हमारा हौसला कमजोर नहीं हुआ. हमने आज फिर से उनके आतंकी ठिकानों, आतंकियों से भरे अड्डों और अन्य स्थानों पर हवाई हमले किए हैं. इसके साथ ही नेतन्याहू ने चेतावनी दी कि हम अपने हमले जारी रखेंगे. जो भी हम पर हमला करेगा, जो हमें नुकसान पहुंचाएगा, हम उसे कहीं भी ढूंढ़ निकालेंगे.

spot_img
1,716FansLike
6,134FollowersFollow
118FollowersFollow
17,100SubscribersSubscribe