Homeविदेशइजराइल ने उत्तरी गाजा के स्कूल पर किया घातक हमला.. कई बच्चों...

इजराइल ने उत्तरी गाजा के स्कूल पर किया घातक हमला.. कई बच्चों और महिलाओं की मौत

इजराइल और हमास के बीच सीजफायर की वार्ता जारी है. इस वार्ता के बीच इजराइल अपनी करतूतों से बाज नहीं आ रहा है और गाजा पर लगातार फायरिंग कर रहा है.

Isreal Attack On Gaza School: इजराइल और हमास के बीच सीजफायर की वार्ता जारी है और उम्मीद की जा रही है कि गाजा में जल्द ही शांति स्थापित होगी. हालांकि इस वार्ता के बीच इजराइल अपनी करतूतों से बाज नहीं आ रहा है और गाजा पर लगातार फायरिंग कर रहा है. रिपोर्टों के मुताबिक, इजराइल ने हाल के दिनों में हमले और भी तेज कर दिए हैं. इसी बीच इजाइल ने आज यानी कि शुक्रवार, 11 जुलाई को एक स्कूल पर फायरिंग की, जिसमें बच्चो समेत कम से कम आठ लोग मारे गए.

इजराइली सेना ने गाजा के स्कूल में की फायरिंग

अल जजीरा के हवाले से गाजा के अल- शिफा अस्पताल के सूत्रों ने बताया कि उत्तरी गाजा के जबालिया अन-नजला में हलीमा अल-सादिया स्कूल (Halimah al-Saadiyah School) पर इजराइली सेना ने फायरिंग की. इस फायरिंग में छोटे बच्चों समेत कम से कम आठ लोग मारे गए हैं. इस स्कूल में विस्थापित फिलिस्तीनी शरण लिए हुए थे.

चश्मदीदों ने क्या बताया?

इजराइली सेना के इस घातक हमले में कई लोग घायल भी हो गए. अल जजीरा के हवाले से अबू हैथम खल्ला ने बताया कि मैंने देखा कि पूरा इलाका धूल से भर गया है, तभी मुझे एहसास हुआ कि हमला यहीं हुआ है. उन्होंने आगे कहा कि लगभग 1,000 विस्थापित लोग यहां शरण लिए हुए है. अब तक 10 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, और कई लोग घायल भी हुए हैं. मारे जाने वालो में सभी बच्चें और महिलाए हैं.

फर्श पर बिखरे पड़े थे लाश

वहीं एक अन्य चश्मदीद अहमद खल्ला ने बताया कि मारे गए लोगों के लाश फर्श पर पड़े हुए थे. बच्चें फायरिंग के कारण बुरी तरह से झुलस गए थे. वहां का मंजर बेहद भयावह था, एक छोटी बच्ची बिना सर के फर्श पर पड़ी थी.

इतने फिलिस्तीनी मारे गए हैं

इजराइल पिछले लगभग 22 महीनों से गाजा में हमले कर रहा है. इस हमले हर दिन फिलिस्तीनी मारे जा रहे हैं. गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, इजराइल द्वारा गाजा में लगातार किए जा रहे हमलों से कम से कम 57,762 फिलिस्तीनी मारे गए हैं, जबकि 137,656 घायल हुए हैं.

spot_img
1,716FansLike
6,134FollowersFollow
118FollowersFollow
15,500SubscribersSubscribe