Israel Attack on Lebanon: इजराइल सीजफायर के समझौते के बाद भी गाजा और लेबनान पर हमले कर रहा है. इजराइल ने इसी बीच शुक्रवार को दक्षिणी लेबनान में ड्रोन से हमला किया, जिसमें हिज्बुल्लाह के एक कमांडर की मौत हो गई. वहीं लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, इजराइली ड्रोन हमले में दो लोग मारे गए. इजराइली सेना ने हिज्बुल्लाह कमांडर के मारे जाने की पुष्टि की.
इजराइली डिफेंस फोर्सेज (IDF) ने हमले के बाद बयान जारी करते हुए कहा कि हिज्बुल्लाह के साउथ मोर्चे के मुख्यालय के रसद कमांडर अब्बास हसन कार्की को साउथ लेबनान के नबातिह इलाके में मार गिराया गया.
IDF ने और क्या कहा?
IDF ने आगे कहा कि अब्बास हाल ही में हिज्बुल्लाह की सैन्य क्षमताओं को फिर से मजबूत करने के प्रयासों का नेतृत्व कर रहे थे. वे हथियारों के स्थानांतरण और भंडारण की निगरानी करते थे और लिटानी नदी के दक्षिण में युद्ध के दौरान नष्ट की गई आतंकवादी संरचना को दोबारा स्थापित करने में मदद कर रहे थे. उनकी गतिविधियां इजराइल और लेबनान के बीच हुई समझौतों का उल्लंघन थी.
🔴ELIMINATED: Abbas Hassan Karky, the logistics commander of Hezbollah’s Southern Front headquarters, was struck & eliminated in the Nabatieh area of southern Lebanon.
Abbas led recent efforts to rebuild Hezbollah’s combat capabilities: Managing the transfer and storage of… pic.twitter.com/stBt9FFzZK
— Israel Defense Forces (@IDF) October 24, 2025
बता दें कि पिछले दिनों इजराइली लड़ाकू विमानों ने लेबनान के पूर्वी पहाड़ी इलाकों और दक्षिणी क्षेत्रों में कई घातक हवाई हमले किए थे. उसके एक दिन बाद इजराइल ने दक्षिणी लेबनान में ड्रोन से हमला किया.
इजराइली हमले में दो लोग घायल
अलजजीरा ने लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय के हवाले से बताया कि शुक्रवार को नबातियेह ज़िले के टूल कस्बे में हुए इजराइली हमले में दो लोग घायल भी हुए हैं. हालांकि, मंत्रालय ने घायलों की स्थिति के बारे में कोई जानकारी नहीं दी.
वहीं अलजजीरा ने एक सुरक्षा सूत्र के हवाले से बताया कि इजराइली ड्रोन ने एक कार पर मिसाइल दागी, जो सीधे वाहन से टकराई और कार में आग लग गई.
सीजफायर के बावजूद इरजराइल कर रहा है हमला
बता दें कि इजराइल ने लेबनानी इलाकों और खासकर दक्षिणी हिस्सों पर हमला जारी रखा हैं, जबकि इस साल की शुरुआत में हुए संघर्षविराम समझौते के तहत उसे अपनी सेना को पूरी तरह वापस बुलाना था. इसके बावजूद, इजराइल सीमा की पांच चौकियों पर अपनी सेना तैनात किए हुए है.
