HomeविदेशIsreal- Gaza Conflict: इजराइल का गाजा में हमला जारी... एक दिन में...

Isreal- Gaza Conflict: इजराइल का गाजा में हमला जारी… एक दिन में मारे गए कम से कम 143 फिलिस्तीनी

अल जजीरा ने चिकित्सा सूत्रों के हवाले से बताया कि गुरुवार, 15 मई की सुबह से गाजा पट्टी में इजरायली हमलों में कम से कम 143 फिलिस्तीनी मारे गए हैं.

Isreal Gaza Conflict Update: इजराइल का गाजा पर जुल्म बढ़ता ही जा रहा है. इजराइल लगातार गाजा पट्टी पर हमले कर रहा है. जहां मासूम फिलिस्तीनी मारे जा रहे हैं. कल यानी कि गुरूवार, 15 मई से अब तक 143 फिलिस्तीनी मारे गए हैं.

अल जजीरा ने चिकित्सा सूत्रों के हवाले से बताया कि गुरुवार, 15 मई की सुबह से गाजा पट्टी में इजरायली हमलों में कम से कम 143 फिलिस्तीनी मारे गए हैं.

चश्मदीदों ने क्या बताया?

इजराइल ने गुरुवार को जबालिया शरणार्थी शिविर में एक मेडिकल क्लिनिक पर हमला किया. जहां वहां के चश्मदीदों ने बताया कि अल-तौबा क्लिनिक की ऊपरी मंजिल पर मरीजों को टुकड़े-टुकड़े कर दिए गए. मारे गए लोगों में 13 लोगों में बच्चे भी शामिल थे.

‘इजराइली सेना गाजा में पूरी ताकत के साथ घुसेगी’

इजराइल  के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने मंगलवार को कहा था कि आने वाले दिनों में सेना गाजा में पूरी ताकत के साथ घुसेगी ताकि हमास को हराया जा सके. बता दें कि 18 मार्च से सीजफायर होने के बाद भी इजराइल ने बड़े मिलिट्री ऑपरेशन्स कर रही है. इससे हजारों फिलिस्तीनी मारे जा रहे हैं.

वहीं मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, गाजा के सिविल डिफेंस के प्रवक्ता महमूद बसाल ने कहा कि इस्राइल की नीति है कि आबादी वाले इलाकों को खाली कराया जाए ताकि लोगों पर दबाव डाला जा सके. 

अब तक 53,010 फिलिस्तीनी मारे गए हैं

गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, 7 अक्टूबर 2023 से शुरू हुई इस जंग में अब तक इजरायल के हमले में कम से कम 53,010 फिलिस्तीनी मारे गए हैं और 119,919 घायल हुए हैं.

सरकारी आंकड़ा और भी ज्यादा

वहीं सरकारी मीडिया कार्यालय ने जान गंवाने वालों की संख्या 61,700 से अधिक बताई है. सरकारी मीडिया कार्यालय के अनुसार, मलबे के नीचे लापता हजारों लोगों के मारे जाने की भी आशंका है.

spot_img
1,716FansLike
6,134FollowersFollow
118FollowersFollow
15,500SubscribersSubscribe