HomeविदेशIsrael- Iran War: ईरान इजराइल पर सबसे बड़े हमले की तैयारी में......

Israel- Iran War: ईरान इजराइल पर सबसे बड़े हमले की तैयारी में… बेंजामिन नेतन्याहू और डोनाल्ड ट्रम्प ने क्या कहा?

Israel- Iran War: ईरान के सरकारी टेलीविजन पर किए गए हमले के बाद, ईरान ने कहा है कि वह इजरायल की धरती पर इतिहास के सबसे बड़े और सबसे तेज मिसाइल हमले की तैयारी कर रहा है.

Israel- Iran War Update: ईरान और इजराइल के बीच लगातार हमले जारी है. इसी बीच इजराइल द्वारा ईरान के सरकारी टेलीविजन पर किए गए हमले के बाद ईरान ने कड़ी चेतावनी जारी की है. वहीं दूसरी ओर इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने भी बयान दिया है. आईए जानते हैं कि ईरान ने इजराइल को क्या चेतावनी दी है.

ईरान सबसे बड़े और तेज मिसाइल हमले की तैयारी में

अल जजीरा की रिपोर्ट के अनुसार, ईरान के सरकारी टेलीविजन पर किए गए हमले के बाद, ईरान ने कहा है कि वह इजरायल की धरती पर इतिहास के सबसे बड़े और सबसे तेज मिसाइल हमले की तैयारी कर रहा है. वहीं इसके साथ ही तेहरान में विस्फोटों की खबर है और तेल अवीव में हवाई हमले के सायरन बज रहे हैं.

बेंजामिन नेतन्याहू ने क्या कहा?

इसी के साथ ही इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू (Israeli Prime Minister Benjamin Netanyahu) ने एक इंटरव्यू में कहा कि ईरानी सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई (Ayatollah Ali Khamenei) को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होने कहा कि अयातुल्ला अली खामेनेई की हत्या से दुश्मनी और नहीं बढ़ेगी, बल्कि यह संघर्ष को समाप्त कर देगा.

‘ईरान के पास परमाणु हथियार नहीं हो सकता’

वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प(Donald Trump) ने सोशल मीडिया पर चेतावनी जारी करते हुए कहा कि तेहरान के सभी निवासियों ईरान की राजधानी तेहरान को खाली करने की चेतावनी दी है. इसके साथ ही ट्रम्प ने कहा कि ईरान के पास परमाणु हथियार नहीं हो सकता.

ईरान इजराइल का दे रहा है मुहंतोड़ जवाब

इजराइल और ईरान ने एक दूसरे पर हमलों पर रफ्तार तेज कर दी है. दोनों देशों के बीच जारी युद्ध के पांचवे दिन भी इजराइल ने ईरान में कई जगहों पर हवाई हमले किए, जिसका ईरान ने भी इजराइल पर मिसाइलों से हमला कर मुहंतोड़ जवाब दिया.

बता दें कि इजराइल के हमलों से ईरान में मरने वालों की संख्या 220 से ज्यादा हो गई है, जिनमें 70 महिलाएं और बच्चें भी शामिल हैं. वहीं दूसरी ओर ईरान के हमलों से 20 से ज्यादा इजराइली मारे गए हैं.

spot_img
1,716FansLike
6,134FollowersFollow
118FollowersFollow
15,500SubscribersSubscribe