Israel- Iran War Update: ईरान और इजराइल के बीच लगातार हमले बढ़ते ही जा रहे हैं, जिस कारण मिडिल ईस्ट में तनाव बढ़ता नजर आ रहा है. ईरान ईजराइली हमलों का करारा जवाब दे रहा है. ईरान के हमलों से इजराइल में स्थित अमेरिकी दुतावास भी क्षतिग्रस्त हो गया है. इसकी जानकारी अमेरिकी राजदूत माइक हकाबी (Mike Huckabee) ने सोशल मीडिया के जरिए दी.
बता दें कि पिछले कुछ घंटों में इजराइल और ईरान ने एक दूसरे के खिलाफ हमले तेज कर दिए हैं. इसी बीच ईरान के हमले से इजराइल स्थित अमेरिकी दूतावास भी क्षतिग्रस्त हो गया है.
अमेरिकी राजदूत माइक हकाबी ने क्या कहा?
अमेरिकी राजदूत माइक हकाबी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्वीट करते हुए बताया कि तेल अवीव में अमेरिकी दूतावास की शाखा के पास हुए ईरानी मिसाइल हमले से मामूली नुकसान हुआ है, लेकिन अमेरिकी कर्मियों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है.
अमेरिकी और वाणिज्य दूतावास को एक दिन के लिए बंद रखने का आदेश
इसके साथ ही राजदूत माइक हकाबी ने आगे कहा कि मौजूदा हालातों को देखते हुए इजराइल में अमेरिकी दूतावास और वाणिज्य दूतावास को एक दिन के लिए बंद रखने के आदेश दिए गए है और सभी को सुरक्षित स्थानों पर रहने को कहा गया है.
Our @usembassyjlm US Embassy in Israel & Consulate will officially remain closed today as shelter in place still in effect. Some minor damage from concussions of Iranian missile hits near Embassy Branch in @TelAviv but no injuries to US personnel.
— Ambassador Mike Huckabee (@GovMikeHuckabee) June 16, 2025
ईरान ने दिया इजराइली हमले की करारा जवाब
बता दें कि ईरान ने इजराइल पर हमलों की एक नई लहर शुरू की है, जिसमें रविवार की देर रात तेल अवीव में कम से कम पांच लोग मारे गए. ईरान ने जवाबी हमले में तेल अवीव से लेकर बंदरगाह शहर हाइफा को निशाना बनाया. ईरान का यह हमला इजराइली सेना द्वारा ईरानी राजधानी तेहरान पर बमबारी के कुछ ही घंटों बाद हुआ.
इजराइल के हमलों से ईरान में मरने वालों की संख्या बढ़ रही है
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वहीं दूसरी ओर इजराइल के हमलों से ईरान में मरने वालों की संख्या बढ़कर 230 हो गई है, जिसमें ज्यादातर महिलाएं और बच्चे शामिल हैं.