HomeविदेशIsrael- Iran War: 'तेहरान के निवासी हमलों की जल्द कीमत चुकाएंगे'- इजराइली...

Israel- Iran War: ‘तेहरान के निवासी हमलों की जल्द कीमत चुकाएंगे’- इजराइली रक्षा मंत्री ने ईरान को दी चेतावनी

इजराइल के रक्षा मंत्री इजराइल काट्ज ने चेतावनी दी है कि ईरान की राजधानी तेहरान के लोगों को इजरायली नागरिकों पर ईरानी हमलों की कीमत चुकानी पड़ेगी.

Israel- Iran War Update: ईरान ने बीती रात यानी कि रविवार, 16 जून की देर रात इजराइली हमलों को करारा जवाब दिया है. ईरान ने इजराइल के तेलअवीव से लेकर बंदरगाह शहर हाइफा तक को निशाना बनाया. ईरान के इस हमले से कम से पांच लोग मारे गए और दर्जनों लोग घायल हो गए. इस हमले के बाद इजराइली रक्षा मंत्री इजराइल काट्ज (Israel Katz) ईरानी नागरिकों को कीमत चुकाने की धमकी दे रहे हैं. है. काट्ज ने कहा कि तेहरान के निवासी हमलों की जल्द कीमत चुकाएंगे.

‘ईरान को हमलों की कीमत चुकानी पड़ेगी’

बता दें कि ईरान ने इजराइल के हमले का जवाब देते हुए कड़ा हमला किया. इस हमले में पांच लोग मारे गए जबकि दर्जनों लोग घायल हो गए. इसके बाद इजराइली रक्षा मंत्री ने कहा कि ईरान को हमलों की कीमत चुकानी पड़ेगी.

‘तेहरान के निवासी हमलों की जल्द कीमत चुकाएंगे’

अलजजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक, इजराइल के रक्षा मंत्री इजराइल काट्ज ने चेतावनी दी है कि ईरान की राजधानी तेहरान के लोगों को इजरायली नागरिकों पर ईरानी हमलों की “कीमत चुकानी पड़ेगी.” इजराइल काट्ज का यह बयान तब आया जब बीते रातभर हुए ईरानी मिसाइल हमलों में कम से कम पांच लोग मारे गए और दर्जनों घायल हो गए.

ईरानी सर्वोच्च नेता अयातुल्लाह अली खामेनेई को लेकर कही यह बात

इजराइली रक्षा मंत्री इजराइल काट्ज ने ईरानी सर्वोच्च नेता अयातुल्लाह अली खामेनेई का जिक्र करते हुए, अपने टेलीग्राम चैनल पर लिखा, “तेहरान का घमंडी तानाशाह एक कायर हत्यारे में बदल गया है. जानबूझकर इजराइल के नागरिक घरेलू मोर्चे पर गोलीबारी कर रहा है ताकि इजरायली सेना को आक्रामक जारी रखने से रोका जा सके.

इजराइल काट्ज ने आखिर में कहा कि तेहरान के निवासी कीमत चुकाएंगे और जल्द ही.

ईरान, इजराइल को दे रहा है करारा जवाब

बता दें कि ईरान, इजराइल को करारा जवाब दे रहा है. ईरान ने बीती रात इजराइल पर एक बार फिर जवाबी हमला किया. इस हमले में कम से कम पांच लोग मारे गए और दर्जनों लोग घायल हो गए.

spot_img
1,716FansLike
6,134FollowersFollow
118FollowersFollow
15,500SubscribersSubscribe