Homeविदेशइजराइल का गाजा में नरसंहार जारी.. पिछले 24 घंटों में घातक हमलों...

इजराइल का गाजा में नरसंहार जारी.. पिछले 24 घंटों में घातक हमलों से 135 फिलिस्तीनी मारे गए, भूखमरी से 5 की मौत

गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटों में गाजा में इजराइल के घातक हमलों में 87 सहायता लेने वाले सहित कम से कम 135 फिलिस्तीनी मारे गए हैं और 771 फिलिस्तीनी घायल हुए हैं.

Gaza News: इजराइल हर दिन गाजा पट्टी में हमले तेज कर रहा है. पिछले कुछ दिनों से इजराइली सेना ने गाजा के इलाकों में बमबारी तेज कर दी है. इजराइल के इस क्रुर नरसंहार से गाजा में हर दिन सैकड़ों मासूम फिलिस्तीनी जा रहे हैं. इजराइली हमलों में बीते 24 घंटों में 135 फिलिस्तीनी मारे गए हैं और भारी तादाद में घायल हुए है. वहीं दूसरी ओर सेना के नाकाबंदी के कारण गाजा में मानवीय सहायता नहीं पहुंचने से भूखमरी के हालात बन गए हैं. जिस कारण हर दिन भूख से बच्चे मारे जा रहे हैं.

पिछले 24 घंटो में 135 फिलिस्तीनी मारे गए

गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटों में गाजा में इजराइल के घातक हमलों में 87 सहायता लेने वाले सहित कम से कम 135 फिलिस्तीनी मारे गए हैं और 771 फिलिस्तीनी घायल हुए हैं.

भूखमरी के कारण मरने वालो की संख्या 193 हुई

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि गाजा में भूखमरी के कारण पिछले 24 घंटों में पांच लोगों की मौत हो गई है. इसके साथ ही गाजा में भूख से मरने वालों की संख्या बढ़कर 193 हो गई है.

हर दिन 28 बच्चें मारे जा रहे हैं

बता दें कि संयुक्त राष्ट्र की एजेंसी UNICEF ने कहा कि बमबारी, कुपोषण और भुखमरी और सहायता और जरूरी सेवाओं के अभाव से गाजा में औसतन प्रतिदिन 28 बच्चे मारे जाते हैं.

UN ने और क्या कहा?

वहीं इसी बीच संयुक्त राष्ट्र के सहायक महासचिव मिरोस्लाव जेंका ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UN Security Council) को बताया कि इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू द्वारा गाजा पर पूरी तरह से कब्जा करने की कथित कोशिश बेहद ही चिंताजनक है.

इजराइली हमलों में इतने फिलिस्तीनी मारे गए

इजराइल पिछले लगभग 22 महीनों से गाजा पट्टी में घुसकर हमले कर रहा है. इस हमले हर दिन मासूम फिलिस्तीनी मारे जा रहे हैं. वहीं इसके साथ ही अब भूखमरी के कारण भी फिलिस्तीनी मारे जा रहे हैं. गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, इजराइल द्वारा गाजा में लगातार किए जा रहे हमलों से कम से कम 61,158 फिलिस्तीनी मारे गए हैं, जबकि 151,442 लोग घायल हुए हैं. इनमें ज्यादातर महिलाएं और बच्चें शामिल हैं.

spot_img
1,716FansLike
6,134FollowersFollow
118FollowersFollow
15,500SubscribersSubscribe