HomeविदेशIsreal गाजा में परमानेंट सीजफायर के लिए तैयार... लेकिन रखी शर्त, कहा-...

Isreal गाजा में परमानेंट सीजफायर के लिए तैयार… लेकिन रखी शर्त, कहा- हमास पहले करे यह काम

इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि यदि यह शर्त बातचीत के जरिए पूरी होती है तो अच्छी बात है, नहीं तो हम इसे अन्य तरीकों से, ताकत से या फिर अपनी वीर सेना के बल पर प्राप्त करेंगे.

Isreal- Gaza Ceasefire Update: इजराइल लगातार गाजा पट्टी पर हमले कर रहा है, वहीं दूसरी ओर इजराइल और हमास के बीच सीजफायर की बातचीत भी लगातार जारी है. अमेरिका के 60 दिनों के संघर्ष विराम के प्रसाताव के बाद हमास और इजराइल की वार्ता कतर की राजधानी दोहा में मध्यस्थों की मौजूदगी में चल रही है. इसी बीच इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि वह सीजफायर के लिए तैयार है, लेकिन उन्होंने इसके लिए एक शर्त रखी है.

अमेरिका ने रखा है प्रस्ताव

बता दें कि पिछले दिनों अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने लगभग 21 महीने से चल रहे युद्ध में 60 दिनों के संघर्ष विराम के लिए “अंतिम प्रस्ताव” की घोषणा की थी और कहा था कि उन्हें आने वाले कुछ समय में दोनों पक्षों से जवाब मिलने की उम्मीद है.

बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा

इसी बीच अमेरिकी दौरे के दौरान इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि हमास द्वारा बंधक बनाए गए इजराइली बंदियों की रिहाई के लिए कुछ ही दिनों में कोई समझौता हो जाएगा.

‘हमास अपने हथियार डाल दे’

बेंजामिन नेतन्याहू ने एक वीडियो संदेश के जरिए कहा कि वह गाजा में सीजफायर के लिए तैयार है, लेकिन इजराइल की एक शर्त यह है कि इसके लिए हमास अपने हथियार डाल दे और उसके पास शासन या सैन्य क्षमता न रहे.

‘अपनी ताकत से करेंगे पूरा’

उन्होंने आगे कहा कि यदि यह शर्त बातचीत के जरिए पूरी होती है तो अच्छी बात है, नहीं तो हम इसे अन्य तरीकों से, ताकत से या फिर अपनी वीर सेना के बल पर प्राप्त करेंगे.

हमास ने क्या कहा?

वहीं हमास ने बुधवार को कहा कि वह इजराइल के 10 बंधकों को रिहा करने के लिए राजी हो गया है, लेकिन अगले दिन गुरुवार को हमास ने कहा कि वह उस समझौते का विरोध करता है जिसमें गाजा में बड़ी संख्या में इजरायली सेना की मौजूदगी शामिल है.

इजराइली हमले हुए तेज

बता दें कि सीजफायर वार्ता के बीच भी इजराइली हमले कम नहीं हो रहे हैं. मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, इजरायइली सेना ने गाजा पर हवाई और जमीनी हमले तेज कर दिए हैं, जिससे पिछले 24 घंटे में कम से कम 82 फिलिस्तीनी मारे जा चुके हैं.

इतने फिलिस्तीनी मारे गए हैं

इजराइल पिछले लगभग 22 महीनों से गाजा में हमले कर रहा है. इस हमले हर दिन फिलिस्तीनी मारे जा रहे हैं. गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, इजराइल द्वारा गाजा में लगातार किए जा रहे हमलों से कम से कम 57,762 फिलिस्तीनी मारे गए हैं, जबकि 137,656 घायल हुए हैं.

spot_img
1,716FansLike
6,134FollowersFollow
118FollowersFollow
15,500SubscribersSubscribe