Homeविदेशईरान के बैलिस्टिक मिसाइल हमले के बाद इजराइल की गीदड़ भभकी... अयातुल्ला...

ईरान के बैलिस्टिक मिसाइल हमले के बाद इजराइल की गीदड़ भभकी… अयातुल्ला अली खामेनेई को अस्तित्व में नहीं रहने देंगे

इजराइली रक्षा मंत्री इजराइल काट्ज ने तेल अवीव के निकट एक कस्बे में स्थित अस्पताल पर ईरानी मिसाइल हमले के बाद कहा कि अयातुल्ला अली खामेनेई को अब और अस्तित्व में नहीं रहने दिया जाएगा.

Iran- Israel War Update: ईरान, इजराइली हमलों का करारा जवाब दे रहा है. ईरान ने आज फिर से इजराइल पर बैलिस्टिक मिसाइल से अंधाधुंध हमला किया. ईरान के इस हमले से इजराइल के बीरशेबा में स्थित सोरोका अस्पताल में भारी नुकसान हुआ है. इस हमले के बाद इजराइल गीदड़ भभकी देने लगा है. इजराइली रक्षा मंत्री इजराइल काट्ज ( Israel Katz) ने कहा कि ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई (Ayatollah Ali Khamenei) को अब और अस्तित्व में नहीं रहने दिया जाएगा.

इजराइल ने दी गीदड़ भभकी

इजराइली रक्षा मंत्री इजराइल काट्ज ने तेल अवीव के निकट एक कस्बे में स्थित अस्पताल पर ईरानी मिसाइल हमले के बाद कहा कि अयातुल्ला अली खामेनेई को अब और अस्तित्व में नहीं रहने दिया जाएगा. इसके साथ ही इजराइल काट्ज ने कहा कि अस्पताल पर हमले के लिए अयातुल्ला अली खामेनेई को जवाबदेह ठहराया जाएगा.

इजराइली रक्षा मंत्री ने और क्या कहा?

इजराइल काट्ज ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्वीट करते हुए कहा कि कायर ईरानी तानाशाह किलेबंद बंकर की गहराई में बैठकर इजराइल के अस्पतालों और आवासीय भवनों पर निशाना साधकर गोलियां चलाता है. ये सबसे गंभीर किस्म के युद्ध अपराध हैं और खामेनेई को उनके अपराधों के लिए जवाबदेह ठहराया जाएगा.

ईरान पर खिलाफ हमलों की स्पीड बढ़ाएं

इजराइल काट्ज ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री और मैंने IDF को निर्देश दिया है कि वे ईरान में रणनीतिक लक्ष्यों और तेहरान में सरकारी लक्ष्यों के खिलाफ हमलों की स्पीड बढ़ाएं ताकि इजराइल राज्य के लिए खतरों को दूर किया जा सके और अयातुल्ला शासन को कमजोर किया जा सके.

इसके अलावा इजराइल काट्ज ने एक और पोस्ट में कहा कि वायु सेना के विमानों ने अब ईरानी शासन के आंतरिक सुरक्षा मुख्यालय को नष्ट कर दिया है. जैसा कि हमने वादा किया था कि हम सरकार के प्रतीकों को नुकसान पहुंचाना जारी रखेंगे और हर जगह अयातुल्ला शासन पर हमला करेंगे.

ईरान ने इजराइल पर बैलिस्टिक मिसाइल से किया हमला

बता दें कि ईरान ने इजराइल के बीरशेबा में स्थित सोरोका अस्पताल में अंधाधुंध ईरानी बैलिस्टिक मिसाइल से हमला किया. ईरान के इस मिसाइल हमले से अस्पताल की अन्य इमारतों को भी व्यापक नुकसान पहुंचा है.

spot_img
1,716FansLike
6,134FollowersFollow
118FollowersFollow
15,500SubscribersSubscribe