Gaza News: इजराइल गाजा पट्टी में लगातार हमला कर रहा है. हाल के दिनों में इजराइल ने गाजा सिटी पर हमले तेज कर दिए हैं और अब उस पर कब्जा करने की तैयारी कर रहा है. इस कार्रवाई के चलते लगभग 10 लाख फिलिस्तीनी लोगों को जबरन अपने घरों से बेघर किया जा रहा है. इसी बीच इजराइली रक्षा मंत्री इजराइल कार्ट्ज (Israel Katz ) ने हमास को धमकी देने की आड़ में गाजा को तबाह करने की धमकी है.
इजराइल कार्ट्ज ने क्या कहा?
इजराइल कार्ट्ज ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्वीट करते हुए कहा कि हमने कल गाजा में हमास को हराने की इजराइली डिफेंस फोर्सेज (IDF) की योजना को मंजूरी दे दी है. इसमें भारी बमबारी, निवासियों की निकासी और जमीनी कार्रवाई शामिल है.
रक्षा मंत्री कार्ट्ज ने दी धमकी
इसके साथ ही इजराइल कार्ट्ज ने धमकी देते हुए कहा कि जल्द ही, गाजा में हमास के हत्यारों और बलात्कारियों के सिर पर नर्क के द्वार खुल जाएंगे. जब तक कि वे युद्ध समाप्त करने के लिए इजराइल की शर्तों, मुख्य रूप से सभी बंधकों की रिहाई और उनके निरस्त्रीकरण पर सहमत नहीं हो जाते.
आगे उन्होंने धमकी देते हुए कहा कि अगर उन्होंने ये शर्तें नहीं मानीं, तो हमास की राजधानी गाजा, राफा और बेत हनून बन जाएगी. ठीक जैसा मैंने वादा किया था, वैसा ही होगा.
फिलिस्तीनियों के घरों को तोड़ा जा रहा है
बता दें कि इजराइल ने गाजा सिटी पर हमले तेज कर दिए हैं और अब उस पर कब्जा करने की तैयारी कर रहा है. इस कार्रवाई के चलते लगभग 10 लाख फिलिस्तीनी लोगों को जबरन अपने घरों से बेघर किया जा रहा है. साथ ही, फिलिस्तीनियों के घरों को योजनाबद्ध तरीके से तोड़ा जा रहा है.
हमास ने इसी बीच इजराइल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू पर आरोप लगाया है कि वे संघर्षविराम के लिए अंतरराष्ट्रीय मध्यस्थों की कोशिशों को नजरअंदाज कर रहे हैं और गाजा सिटी पर सैन्य कब्जा जारी रखे हुए हैं.
इजराइली हमलों में इतने फिलिस्तीनी मारे जा चुके हैं
इजराइल पिछले लगभग 22 महीनों से गाजा पट्टी में घुसकर हमले कर रहा है. इस हमले हर दिन मासूम फिलिस्तीनी मारे जा रहे हैं. वहीं इसके साथ ही अब भूखमरी के कारण भी फिलिस्तीनी मारे जा रहे हैं. गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, इजराइल द्वारा गाजा में लगातार किए जा रहे हमलों से कम से कम 62,192 फिलिस्तीनी मारे गए हैं, जबकि 1,57,114 लोग घायल हुए हैं. इनमें ज्यादातर महिलाएं और बच्चें शामिल हैं.