Benjamin Netanyahu warned Qatar: इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कतर और अन्य देशों को चेतावनी दी है कि या तो वे हमास के सदस्यों को देश से बाहर निकालें या उन्हें न्याय के कटघरे में लाएं. नेतन्याहू ने ये बयान इजराइल द्वारा कतर की राजधानी दोहा में हमास के अधिकारियों पर किए हवाई हमले के बाद दिया है. इजराइल के इस घातक हमले में हमास के पांच सदस्य और कतर की सुरक्षा बल का एक सदस्य मारे गए थे.
बेंजामिन नेतन्याहू ने दी चेतावनी
इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने अमेरिका में 9/11 हमले की बरसी पर दिए गए अपने भाषण में कहा कि मैं कतर और उन सभी देशों से कहता हूं जो आतंकवादियों को पनाह देते हैं — या तो आप उन्हें देश से निकाल दें या न्याय के कटघरे में लाएं. क्योंकि अगर आप ऐसा नहीं करेंगे, तो हम करेंगे.
बेंजामिन नेतन्याहू ने हमले की पुष्टि करते हुए कहा कि हमने यह हमला कतर में किया, जो आतंकियों को पनाह देता है, उन्हें शरण देता है, हमास को फंड करता है, उसके आतंकी नेताओं को शानदार बंगले देता है और उन्हें सब कुछ मुहैया कराता है.
कतर के प्रधानमंत्री ने क्या कहा?
इजराइली हमले के बाद कतर के प्रधानमंत्री मोहम्मद बिन अब्दुलरहमान बिन जासिम अल थानी ने कहा है कि इजराइली हमले का जवाब सामूहिक रूप से दिया जाना चाहिए.
उन्होंने CNN से बातचीत में कहा कि इस आक्रामकता का जवाब जरूर दिया जाएगा, और यह जवाब क्षेत्रीय स्तर पर होगा. फिलहाल इस पर क्षेत्र के अन्य साझेदारों के साथ बातचीत और चर्चा चल रही है.
वहीं सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने बुधवार को दोहा में रिहायशी इलाकों पर इजराइली हवाई हमलों के बाद अरब, इस्लामी और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कार्रवाई की अपील की है.
कतर को समर्थन का आश्वासन देते हुए मोहम्मद बिन सलमान ने कहा कि बिना किसी सीमा के हम कतर राज्य के साथ हर कदम पर खड़े हैं.
दोहा पर हमले के एक दिन बाद, इजराइली लड़ाकू विमानों ने यमन की राजधानी सना और देश के अन्य इलाकों में बमबारी की, जिसमें कम से कम 35 लोगों की मौत हो गई.

