बेरूत: इसराइल लेबनान में हिजबुल्लाह के ठिकानों पर लगातार बमबारी कर रहा है। इसराइल की ओर से ताजा किए गए हवाई हमलों में लेबनान की राजधानी बेरूत के पूर्वी शहर बालबेक स्थित नागरिक सुरक्षा केंद्र में कम से कम 12 बचावकर्मी मारे गए हैं। बचाव अभियान में लगे अधिकारियों ने इस बारे में जानकारी दी है।
लेबनान पर इस हवाई हमले के कुछ घंटों पहले सीरिया की सरकारी मीडिया ने कहा था कि इसराइल के हमले में उसके 15 लोग मारे गए हैं। इसराइल की ओर से अभी इस बारे में कुछ भी नहीं कहा गया है।
एपी एजेंसी की खबर के अनुसार, लेबनान के आपातकालीन कर्मचारी इसराइल के हमले में नष्ट हो चुके बचाव केंद्र के फंसे अपने साथियों की तलाश में मलबे को हटाने के काम में लगे हैं। इसराइल की ओर से किए गए इन हवाई हमलों में कई इमारतों को भी नुकसान पहुंचा है। माना जा रहा है कि कई लोग अब भी मलबे में दबे हो सकते हैं। इसराइली सेना ने इस हमले को लेकर तत्काल कोई बयान नहीं दिया है।
लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने ‘‘लेबनानी सरकारी स्वास्थ्य केंद्र पर बर्बर हमले’’ की निंदा की और कहा कि ‘‘यह दो घंटे से भी कम समय में स्वास्थ्य केन्द्र पर इसराइल का दूसरा हमला है।’’ इससे पहले सीरिया की सरकारी समाचार एजेंसी ने बताया कि इसराइल ने दमिश्क और आस-पास के क्षेत्रों पर कम से कम दो हवाई हमले किए जिसमें 15 लोग मारे गए और 16 अन्य घायल हुए हैं।
बता दें, इसराइल ने 8 अक्टूबर 2024 को लेबनान में हिजबुल्लाह के खिलाफ जंग का ऐलान किया था। इसके बाद से ही इसराइल हवाई और जमीनी हमले कर रहा है। जमीन पर तो आईडीएफ (इज़राइल रक्षा बल) ज्यादा कुछ हिजबुल्लाह का बिगाड़ नहीं पाई है। लेकिन, हवाई हमलों में लेबनान का काफी नुकसान हुआ है।