Isreal- Gaza Ceasefire News: इजराइल लंबे समय से गाजा पट्टी पर लगातार गोलीबारी कर रहा है, जिससे हर दिन दर्जनों की संख्या में मासूम फिलिस्तीनी मारे जा रहे हैं. इसी बीच इजाराइल और गाजा के बीच सीजफायर को लेकर राहत भरी खबर आई है. अमेरिका के सीजफायर के प्रस्ताव पर हमास ने सकारात्मक प्रतिक्रिया दी है.
हमास ने गाजा में युद्ध विराम के लिए संयुक्त राज्य अमेरिका की मध्यस्थता वाले प्रस्ताव पर सकारात्मक प्रतिक्रिया दी है. हमास के इस कदम से इजराइल और गाजा के बीच सीजफायर की उम्मीदें काफी बढ़ गई है.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने रखा प्रस्ताव
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने पिछले दिनों लगभग 21 महीने पुराने युद्ध में 60 दिनों के संघर्ष विराम के लिए “अंतिम प्रस्ताव” की घोषणा की थी और कहा था कि उन्हें आने वाले घंटों में दोनों पक्षों से जवाब मिलने की उम्मीद है.
हमास ने दिया सकारात्मक जवाब
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के प्रस्ताव के बाद हमास ने शुक्रवार, 4 जून की देर रात कहा कि उसने सीजफायर की बातचीत में मध्यस्थता कर रहे कतर और मिस्र को अपना जवाब सौंप दिया है.
हमास सीजफायर के लिए तैयार
हमास ग्रुप ने एक बयान जारी कर कहा कि हमास ने गाजा में हमारे लोगों के खिलाफ जारी हमलों को रोकने के लिए मध्यस्थों के नए प्रस्ताव पर फिलिस्तीनी गुटों और फोर्सेज के साथ बातचीत कर ली है. हमास ने अपना जवाब मध्यस्थों को सौंप दिया है और यह सकारात्मक रहा है. इसके साथ ही दावा किया कि हमास इसे लागू करने की प्रक्रिया पर तुरंत गंभीरता से काम करने को भी तैयार है.
वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने इस सप्ताह की शुरुआत में कहा था कि इजराइलल ने प्रस्तावित 60- दिवसीय युद्धविराम की मुख्य शर्तों को स्वीकार कर लिया है.
सीफायर के बाद होगा यह काम
अलजजीरा की एक रिपोर्ट के अनुसार, सीजफायर के प्रस्ताव के तहत हमास की स्वीकृति के तुरंत बाद गाजा में सहायता पहुंचाई जाएगी, जो जनवरी 2025 के समझौते के बराबर होगी. वहीं सहायता वितरण का काम संयुक्त राष्ट्र और फिलिस्तीन रेड क्रिसेंट सोसाइटी जैसी एजेंसियों द्वारा किया जाएगा.
इजराइली हमलों में इतने फिलिस्तीनी मारे गए
गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, इजराइल द्वारा गाजा में लगातार किए जा रहे हमलों से कम से कम 57,268 फिलिस्तीनी मारे गए हैं, जबकि 1,35,625 घायल हुए हैं.