Homeराजनीति'कौन सच्चा भारतीय है यह तय करना किसी जज का काम नहीं..'...

‘कौन सच्चा भारतीय है यह तय करना किसी जज का काम नहीं..’ राहुल गांधी पर SC की टिप्पणी पर बोली प्रियंका गांधी

सुप्रीम कोर्ट ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को भारत- चीन तनाव पर की गई टिप्पणी पर कहा है कि अगर आप सच्चे भारतीय हैं, तो ऐसी बात नहीं कह सकते.

Priyanka Gandhi On Supreme Court: सुप्रीम कोर्ट ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को भारत-चीन तनाव पर की गई टिप्पणी को लेकर फटकार लगते हुए कहा है कि अगर आप सच्चे भारतीय हैं, तो ऐसी बात नहीं कह सकते. सुप्रीम कोर्ट के बयान के बाद कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने आपत्ति जताते हुए कहा कि कौन सच्चा भारतीय है और कौन नहीं, यह तय करना न्यायपालिका या किसी जस्टिस का काम नहीं है. प्रियंका गांधी ने कहा कि मैं ये बात न्यायपालिका का पूरा सम्मान करते हुए कह रही हूं.

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा कि राहुल गांधी जी ने हमेशा सेना और हमारे जवानों का आदर व सम्मान किया है. वे हमेशा सेना के प्रति आदर रखते हैं. राहुल गांधी हर भाषण में सेना का आदर करते हैं, यह साफ नजर आता है.

‘राहुल गांधी का सवाल पूछना सरकार को पसंद नहीं’

प्रियंका गांधी ने आगे कहा कि लोकसभा में नेता विपक्ष के तौर पर सरकार से सवाल पूछना उनकी जिम्मेदारी है, लेकिन जब सरकार से सवाल पूछते हैं उनको पसंद नहीं आता है. वह (सरकार) जवाब नहीं देना चाहते हैं, इसलिए वो ऐसे हथकंडे अपनाते हैं.

उन्होंने आगे कहा कि यह सदन कितने दिनों से नहीं चल रहा है. सदन चलाना कितना मुश्किल है. क्या ये इतने दुर्बल हो गए हैं कि इनसे सदन ही चल रहा है. यह किसी मुद्दे पर चर्चा ही नहीं करना चाहते हैं.

सुप्रीम कोर्ट ने क्या कहा?

सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस दीपांकर दत्ता और जस्टिस ऑगस्टिन जॉर्ज मसीह की बेंच ने राहुल गांधी की टिप्पणी पर कल कहा कि आपको कैसे पता चल गया कि चीन ने भारत की 2000 वर्ग किलोमीटर जमीन कब्जा ली? क्या आप वहां थे? आपके पास क्या सबूत था? अगर आप सच्चे भारतीय हैं, तो ऐसी बात नहीं कह सकते. जब सीमा पर झड़प की स्थिति हो, तब दोनों तरफ की सेना को नुकसान पहुंचना कोई असामान्य बात नहीं.

राहुल गांधी ने क्या बयान दिया था?

राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कहा था कि चीनी सैनिक भारतीय सैनिकों को पीट रहे हैं. इस बयान को आधार बना कर बॉर्डर रोड ऑर्गनाइजेशन के पूर्व निदेशक उदय शंकर श्रीवास्तव ने लखनऊ में राहुल के खिलाफ आपराधिक मानहानि का केस दर्ज करवाया था.

spot_img
1,716FansLike
6,134FollowersFollow
118FollowersFollow
17,100SubscribersSubscribe