Homeधर्म'नीतीश कुमार के पद छोड़ने का समय आ गया है..' मुस्लिम महिला...

‘नीतीश कुमार के पद छोड़ने का समय आ गया है..’ मुस्लिम महिला का हिजाब खींचने पर बोलीं महबूबा मुफ्ती

जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने आगे कहा कि क्या इसे उम्र का असर कहा जाए या फिर मुसलमानों को सार्वजनिक रूप से अपमानित करने को सामान्य मान लिया गया है?

Mehbooba Mufti On Nitish Kumar: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा मुस्लिम डॉक्टर का हिजाब खींचने का मामला चर्चा का केंद्र बना हुआ है. सियासियों पार्टियों से लेकर आम लोग नीतीश कुमार की हरकत की कड़ी निंदा कर रहे हैं. इसी बीच जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने नीतीश कुमार को आड़े हाथों लिया है. महबूबा मुफ्ती ने नीतीश कमार पर निशाना साधते हुए कहा कि नीतीश कुमार के पद छोड़ने का समय आ गया है.

‘घटना का वाडियो हैरान करने वाला’

जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने सोशल मीडियो प्लेटफॉर्म एक्स के जरिए घटना का वीडियो शेयर करते हुए कहा कि मैं नीतीश जी को व्यक्तिगत रूप से जानती हूं और उनका सम्मान करती रही हूं, इसलिए एक युवा मुस्लिम महिला का नकाब खींचते हुए उन्हें देखकर मैं हैरान रह गई.

‘इसे उम्र का असर कहा जाए या…’

महबूबा मुफ्ती ने आगे कहा कि क्या इसे उम्र का असर कहा जाए या फिर मुसलमानों को सार्वजनिक रूप से अपमानित करने को सामान्य मान लिया गया है? उन्होंने कहा कि इससे भी ज्यादा परेशान करने वाली बात यह है कि आसपास मौजूद लोग इस भयावह घटना को किसी तमाशे की तरह देखते रहे.

पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने आखिर में कहा कि नीतीश साहब, शायद अब आपके लिए पद छोड़ने का समय आ गया है.

नीतीश कुमार ने खींचा था मुस्लिम महिला डॉक्टर का हिजाब

बता दें कि नीतीश कुमार द्वारा मुस्लिम महिला डॉक्टर का हिजाब खींचने का मामला 15 दिसंबर का है. सीएम नीतीश कुमार मुख्यमंत्री सचिवालय में ‘संवाद’ कार्यक्रम के दौरान आयुष डॉक्टरों को नियुक्ति पत्र सौंप रहे थे.. हिजाब पहनी डॉक्टर नुसरत परवीन भी नियुक्ति पत्र लेने आई. इसी दौरान 75 वर्षीय मुख्यमंत्री नीतीश ने मुस्लिम महिला का हिजाब खींच दिया.

इस घटना के वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि नीतीश कुमार नियुक्ति पत्र देते हुए एक मुस्लिम महिला डॉक्टर के चेहरे से हिजाब खींच रहे हैं. इस दौरान राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे और मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार हंसते हुए नजर आते हैं.

नीतीश कुमार की हरकत पर उठ रहे हैं सवाल

इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद हंगामा मच गया है. विपक्षी पार्टियों से लेकर सोशल मीडिया तक में नीतीश कुमार की हरकत की कड़ी निंदा की जा रही है. लोगों का कहना है कि नीतीश कुमार द्वारा महिला का हिजाब खींचना उसकी गरिमा और धार्मिक पहचान पर हमला है.

spot_img
1,716FansLike
6,134FollowersFollow
118FollowersFollow
17,600SubscribersSubscribe