नई दिल्ली: ईडी (Enforcement Directorate) ने रैनबैक्सी के पूर्व प्रमोटर शिवेंद्र सिंह की पत्नी अदिति सिंह से कथित तौर पर 200 करोड़ रुपये की ठगी के मामले में बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस को आरोपी बनाया है.
ईडी ने पटियाला हाउस कोर्ट में दाखिल पूरक चार्जशीट (supplementary charge sheet) में जैकलीन फर्नांडिस को आरोपी बनाया है. ईडी इस उगाही मामले में मनी ट्रेल की जांच कर रही है.
ईटीवी भारत की खबर के अनुसार, ईडी अप्रैल में इस मामले में जैकलीन की सात करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त कर चुका है. ईडी की चार्जशीट के मुताबिक इस मामले के मुख्य आरोपी सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrashekhar) ने पांच करोड़ 71 लाख रुपये से ज्यादा के गिफ्ट दिए थे. सुकेश अपनी सहयोगी पिंकी ईरानी के जरिए जैकलीन को गिफ्ट पहुंचाने का काम करता था. इन गिफ्टों में 52 लाख रुपये का विदेशी घोड़ा और 9 लाख रुपये की एक पारसी बिल्ली भी शामिल है.
A supplementary charge sheet was filed by the Enforcement Directorate in the Rs 200 crore extortion case against conman Sukesh Chandrashekar. The charge sheet is having the name of Bollywood actor Jacqueline Fernandez as an accused.
(File Pic) pic.twitter.com/2IKt2N2lSu
— ANI (@ANI) August 17, 2022
बता दें कि 28 मई को पटियाला हाउस कोर्ट ने जैकलीन फर्नांडीज को आईफा अवार्ड समारोह (IIFA Award Ceremony) में हिस्सा लेने के लिए अबू धाबी जाने की अनुमति दे दी थी. जैकलीन को 31 मई से 6 जून तक विदेश यात्रा पर जाना था. हालांकि ईडी लगातार एक्ट्रेस को तलब कर बार-बार पूछताछ करने के लिए राजधानी दिल्ली बुलाती रहती है.
बता दें, इस 200 करोड़ की ठगी के मामले में ईडी ने कुल आठ लोगों को गिरफ्तार किया है. इनमें सुकेश चंद्रशेखर और उसकी पत्नी लीना मारिया पॉल (Lena Maria Paul) दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद हैं.