HomeदेशDelhi Car Blast: लाल किले के पास हुए घातक विस्फोट पर जमाअत-ए-इस्लामी...

Delhi Car Blast: लाल किले के पास हुए घातक विस्फोट पर जमाअत-ए-इस्लामी हिंद ने दुःख जताया

जमाअत-ए-इस्लामी हिंद के अध्यक्ष सैयद सआदतुल्लाह हुसैनी ने कहा कि इस घातक विस्फोट से हम बेहद दुखी हैं. हम इस त्रासदी पर गहरा दुःख व्यक्त करते हैं और इस भयावह घटना में जान गंवाने वालों के परिवारों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त करते हैं.

Jamaat-e-Islami Hind On Delhi Red Fort Blast: देश की राजधानी दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के समीप बीते कल यानी कि सोमवार, 10 नवंबर की शाम लगभग 7 बजे बड़ा बम धमाका हुआ. इस धमाके में लगभग 9 लोगों के मारे जाने की खबर है.वहीं दर्जनों लोग गंभीर रूप से घायल हुए है. इस धमाके से देश भर में शोक की लहर दौड़ गई. देशभर के लोगों ने इस घटना की निंदा की. इस घटना पर जमाअत-ए-इस्लामी हिंद ने दुःख जताते हुए धमाके की गहन जांच की अपील की है.

JIH ने गहरा दुःख जताया

जमाअत-ए-इस्लामी हिंद के अध्यक्ष सैयद सआदतुल्लाह हुसैनी (Syed Sadatullah Husaini) ने प्रेस रिलीज जारी करते हुए कहा कि दिल्ली में सोमवार शाम लाल किले के पास हुए घातक विस्फोट से हम बेहद दुखी हैं. हम इस त्रासदी पर गहरा दुःख व्यक्त करते हैं और इस भयावह घटना में जान गंवाने वालों के परिवारों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त करते हैं. हम घायलों के प्रति भी अपनी एकजुटता व्यक्त करते हैं और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं.

जमात ने पारदर्शी जांच की अपील की

जमाअत के अध्यक्ष सैयद सआदतुल्लाह हुसैनी ने कहा कि जमात-ए-इस्लामी हिंद अधिकारियों से अपील करता है कि वे पूरी और पारदर्शी जांच करें और सुनिश्चित करें कि ऐसी दुखद घटनाएं फिर न हों. इस दुख की घड़ी में हम दिल्लीवासियों के साथ हैं.

बता दें कि सोमवार को हुए धमाके के बाद पुलिस, सुरक्षा एजेंसियां, FSL, NIA की टीमें घटना स्थल पर पहुंच गई है और सभी पहलुओं की बारीकी से जांच कर रही है. 

UAPA, विस्फोटक अधिनियम और भारतीय न्याय संहिता के तहत FIR दर्ज

वहीं धामके के बाद आज यानी कि मंगलवार को डीसीपी नॉर्थ राजा बॉंठिया ने कहा कि UAPA, विस्फोटक अधिनियम और भारतीय न्याय संहिता (BNS) के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की गई है. जांच शुरू हो गई है और दिल्ली पुलिस, FSL, NSG की कई विशेष टीमें घटनास्थल पर मौजूद हैं और हर संभव सबूत इकट्ठा कर रही हैं. जांच अभी शुरुआती चरण में है. इस पर कोई भी टिप्पणी करना जल्दबाजी होगी.

spot_img
1,716FansLike
6,134FollowersFollow
118FollowersFollow
17,100SubscribersSubscribe