Jamaat e Islami Hind On Madinah Bus Accident: मदीना के पास उमराह करने के लिए गए लोगों को ले जा रही बस एक डीजल टैंकर से टकरा गई, जिसमें 42 भारतीय लोगों के मारे जाने की खबर है. इस घटना से पूरे देश के साथ- साथ दुनिया भर में गम का माहौल बन गया है. इस भयावह हादसे पर जमाअत-ए- इस्लामी हिन्द के अध्यक्ष सय्यद सआदतुल्लाह हुसैनी ने गहरा दुख जताया है.
सैयद सआदतुल्लाह हुसैनी ने क्या कहा?
मीडिया को जारी एक बयान में जमाअत-ए- इस्लामी हिन्द के अध्यक्ष सैयद सआदतुल्लाह हुसैनी ने कहा कि मदीना के पास हुए बस दुर्घटना में 42 तीर्थयात्रियों की मृत्यु हो गयी. यह घटना अत्यंत दुखद है. उमराह के लिए गए इन तीर्थयात्रियों में अधिकतर हैदराबाद के थे. इस कठिन समय में मेरी हार्दिक संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं.
सैयद सआदतुल्लाह हुसैनी ने आगे कहा कि ये तीर्थयात्री एक पवित्र यात्रा पर थे और इबादत का एक महान कार्य पूरा कर रही थे. पैगंबर (सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम) का कथन है, “हज और उमराह करने वाले अल्लाह के मेहमान हैं.” हमें उम्मीद है कि उमराह करते हुए जिन लोगों की मृत्यु हुई, अल्लाह उन्हें शहादत का दर्जा देगा और हम दुआ करते हैं कि अल्लाह उन्हें जन्नत में सर्वोच्च स्थान प्रदान करे.
जमाअत-ए- इस्लामी हिन्द के अध्यक्ष सैयद सआदतुल्लाह हुसैनी ने कहा कि हम भारत सरकार से अनुरोध करते हैं कि वह मृतकों को शीघ्र स्वदेश लाने का प्रबंध करे, घायलों को व्यापक चिकित्सा सुविधा प्रदान करे तथा प्रभावित परिवारों को हर संभव सहायता दी जाए. अल्लाह उनके परिजनों को धैर्य और मृतकों को मोक्ष एवं स्वर्ग अता फरमाए, आमीन.

