Homeदेशजमाअत इस्लामी हिन्द के प्रेस कांफ्रेंस में Waqf Bill और गाजा मुद्दे...

जमाअत इस्लामी हिन्द के प्रेस कांफ्रेंस में Waqf Bill और गाजा मुद्दे पर खास चर्चा..कहा, बिल के खिलाफ जाएंगे कोर्ट

जमाअत-ए-इस्लामी के अध्यक्ष सैयद सआदतुल्लाह हुसैनी ने कहा कि आल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने जो आवाज़ लगाई हम उनके साथ हैं, और सारी मुस्लिम तंज़ीमें उनके साथ सहयोग कर रही है.

Waqf Bill: जमाअत इस्लामी हिन्द में सोमवार, 7 अप्रैल को प्रेस कांफ्रेस का आयोजन हुआ. जहां वक़्फ़ संसोधन विधेयक और गाजा में हो रहे नरसंहार के मुद्दे पर खास चर्चा की. इस दौरान सदा टाइम्स के एडिटर मोहम्मद इरशाद आलम ने जमाअत इस्लामी हिन्द के अध्यक्ष सैयद सआदतुल्लाह हुसैनी से बात की.

‘जमाअत इस्लामी हिन्द वक़्फ़ बिल मामले में तमाम मुस्लिम तंज़ीमों के साथ’

सदा टाइम्स के एडिटर मोहम्मद इरशाद आलम ने सैयद सआदतुल्लाह हुसैनी से बात करते हुए पूछा कि जमाअत किस तरह से सरकार पर दबाव बनाएगी कि सरकार वक़्फ़ बिल को वापस लेने पर मजबूर हो जाए. इस पर जमाअत के अध्यक्ष ने कहा कि जमाअत इस्लामी हिन्द वक़्फ़ बिल मामले में तमाम मुस्लिम तंज़ीमों के साथ हैं. अलग से जमाअत इस्लामी हिन्द की कोई मुहिम नहीं है.

‘सुप्रीम कोर्ट में वक़्फ़ बिल के खिलाफ अपील करेंगे’

सैयद सआदतुल्लाह हुसैनी ने कहा कि आल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने जो आवाज़ लगाई हम उनके साथ हैं, और सारी मुस्लिम तंज़ीमें उनके साथ सहयोग कर रही है, वक़्फ़ बिल के खिलाफ हम लोग अदालत में जाएंगे और अवाम को इसके नुक़सानात समझाएंगे, पीसफुल तरीके से प्रोटेस्ट करेंगे. सुप्रीम कोर्ट में भी इसके खिलाफ अपील करेंगे.

‘सिस्टम मुसलमानो में खौफ पैदा करने की कोशिश कर रही है’

सैयद सआदतुल्लाह हुसैनी ने आगे कहा कि वक़्फ़ के खिलाफ हम पीसफुल प्रोटेस्ट करेंगे. हालांकि यह देखा गया कि उत्तर प्रदेश में लोग काली पट्टी बांधकर अमन तरीके से प्रोटेस्ट कर रहे थे तब पुलिस ने उनके खिलाफ एक्शन लिया. एक तरह से सिस्टम मुसलमानो में खौफ पैदा करने की कोशिश कर रही है.

जमाअत इस्लामी हिन्द के अध्यक्ष ने कहा कि जिस तरह हम लोगों से कहते हैं कि क़ानून के दायरे में रहते हुए प्रोटेस्ट करें उसी तरह हुकूमत और पुलिस भी कानून के दायरे में रहे, इललीगल काम न करें, मुल्क का दस्तूर शहरियों को पुरअमन तरीके से एहतेजाज का हक़ देता है और कोई उस राइट को स्नैच करने कि कोशिश कर रहा है तो यह मुल्क के दस्तूर के खिलाफ है, कानून के खिलाफ है और इस मुल्क से बगावत है, यहां के दस्तूर से बगावत है, किसी पुलिस अफसर, पीसी पटवारी, कोतवाल को यह हक़ हासिल नहीं है कि वह मुल्क के दस्तूर के खिलाफ खुलेआम बगावत करे.

‘गाजा में हो रहे नरसंहार की इंटरनेशल कोर्ट में हो कार्रवाई’

इसके साथ ही जमाअत इस्लामी हिन्द के अध्यक्ष सैयद सआदतुल्लाह हुसैनी ने इजराइल द्वारा गाजा में किए जा रहे नरसंहार पर कहा कि गाजा में जुल्म मानवता के खिलाफ है. इस विषय पर इंटरनेशल कोर्ट में कार्रवाई होनी चाहिए.

spot_img
1,716FansLike
6,134FollowersFollow
118FollowersFollow
15,500SubscribersSubscribe