स्वीडन और नीदरलैंड में क़ुरआन मजीद जलाने की घटना शैतानी अमल: मौलाना महमूद मदनी

नई दिल्ली: जमीयत उलेमा-ए-हिंद ने स्वीडन और नीदरलैंड में क़ुरआन ए पाक जलाने की घटना की निंदा करते हुए इसको शैतानी अमल बताया है.

मौलाना महमूद मदनी ने स्वीडन, नीदरलैंड और डेनमार्क में कुरान मजीद जलाने और फाड़ने को शैतानी अमल बताते हुए कहा कि पश्चिमी देशों के नेता अभिव्यक्ति की आज़ादी के नाम पर इस्लाम धर्म के खिलाफ नफ़रत और मजहबी किताबों की खुलेआम तौहीन करने की इजाजत दे रहें हैं.

इस प्रकार की हरकतें किसी भी देश में अभिव्यक्ति की आज़ादी के तहत नहीं आती हैं बल्कि यह भेदभाव को बढ़ावा देती हैं.

मौलाना महमूद मदनी के अनुसार, कुरान मजीद कलाम ए इलाही है जो किसी एक धर्म के लिए नहीं बल्कि पूरी इंसानियत के लिए है.

मौलाना मदनी ने पश्चिमी देशों के नेताओं से इन हरकतों पर काबू पाने तथा आरोपियों के खिलाफ़ सख़्त से सख़्त कार्रवाई की मांग की है.

spot_img
1,708FansLike
254FollowersFollow
118FollowersFollow
14,600SubscribersSubscribe