Homeदेशजमीयत उलमा-ए-हिंद ने पंजाब के बाढ़ प्रभावित इलाकों में राहत सामग्री के...

जमीयत उलमा-ए-हिंद ने पंजाब के बाढ़ प्रभावित इलाकों में राहत सामग्री के 30 ट्रक भेजे

सिख समुदाय के लोगों ने कहा कि जब हम काले और सफेद धारियों वाला झंडा देखते हैं, तो हमें तुरंत पता चल जाता है कि यह काफिला हमारी मदद और दोस्ती के लिए आया है.

जमीयत उलमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद मदनी की अगुवाई में लुधियाना के जमीयत रिलीफ सेंटर से बड़ा राहत अभियान शुरू किया गया है. इस अभियान के तहत करीब 50 लाख की राहत सामग्री से भरे 30 ट्रकों का काफिला पंजाब के बाढ़ प्रभावित इलाकों में भेजा गया.

इन इलाकों में भेजे गए ट्रक

जमीयत उलमा हरियाणा, पंजाब और हिमाचल प्रदेश के महासचिव मौलाना मोहम्मद याह्या करीमी के नेतृत्व में राहत सामग्रियों से भरे ट्रक सुल्तानपुर लोधी, कपूरथला, अजनाला, तरनतारन, फाजिल्का, गुरदासपुर, फिरोजपुर, लुधियाना और अन्य गंभीर रूप से प्रभावित इलाकों में गए.

सिख समुदाय के लोगों ने जमीयत की तारीफ की

राहत सामग्रियों से भरे ट्रकों को झंडी दिखाकर रवाना करते समय जमीयत के वरिष्ठ पदाधिकारी, पंजाब सरकार के मंत्री, सामाजिक और राजनीतिक नेता और बड़ी संख्या में सिख समुदाय के लोग मौजूद रहे. स्थानीय सिख समुदाय के लोगों ने जमीयत की मानवता-सेवा की भावना की दिल से तारीफ की.

उन्होंने कहा कि जब हम काले और सफेद धारियों वाला झंडा देखते हैं, तो हमें तुरंत पता चल जाता है कि यह काफिला हमारी मदद और दोस्ती के लिए आया है.

मौलाना महमूद मदनी ने क्या कहा ?

इस दौरान मौलाना महमूद मदनी ने अपने संदेश में कहा कि जमीयत उलमा-ए-हिंद इंसानियत की सेवा को अपना पवित्र कर्तव्य मानती है, जो जाति, धर्म या मजहब के भेदभाव से ऊपर है.

उन्होंने आगे कहा कि पूरी दुनिया अल्लाह का परिवार है, और सबसे अच्छा इंसान वह है जो अल्लाह के परिवार से मोहब्बत करे. इस मुश्किल घड़ी में हम अपने सिख भाइयों के साथ मज़बूती से खड़े हैं. असली मददगार हमारा पैदा करने वाला है हम तो सिर्फ उसके सेवक हैं. यह प्रयास सिर्फ अल्लाह की रज़ा के लिए है. साथ ही कहा कि सिख समुदाय को दुनिया भर में इंसानियत की सेवा के लिए जाना जाता है, और जो दूसरों की मदद करते हैं, अल्लाह उनकी मदद अपने चुने हुए बंदों के ज़रिए करता है.

spot_img
1,716FansLike
6,134FollowersFollow
118FollowersFollow
17,100SubscribersSubscribe