Homeदेशजम्मू- कश्मीर: CM उमर अब्दुल्ला ने दीवार फांदकर शहीदों की कब्र पर...

जम्मू- कश्मीर: CM उमर अब्दुल्ला ने दीवार फांदकर शहीदों की कब्र पर पढ़ा फातिहा.. पुलिस पर हाथापाई का आरोप

जम्मू-कश्मीर सरकार 13 जुलाई को शहीदी दिवस के तौर पर मनाना चाहती थी, लेकिन उपराज्यपाल ने इसकी परमिशन नहीं दी थी.

Jammu Kashmir News: जम्मू- कश्मीर के श्रीनगर के नक्शबंद साहिब कब्रिस्तान में आज यानी कि सोमवार, 14 जुलाई को हंगामा हो गया, जब जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला फातिहा पढ़ने के लिए वहां पहुंचे. पुलिस कर्मियों ने बलपूर्वक उन्हें रोकने की कोशिश की.

दरअसल, उमर अब्दुल्ला 13 जुलाई 1931 को जम्मू-कश्मीर के तत्कालीन महाराजा हरि सिंह के खिलाफ आवाज उठाने पर मारे गए 22 लोगों की कब्रों पर फातिहा पढ़ने के लिए पहुंचे थे, जहां उन्हें जबरन रोकने की कोशिश की गई.

‘मेरे साथ हाथापाई की गई’

उमर अब्दुल्ला ने फोर्सेस द्वारा रोके जा रहे घटना का वीडियो भी शेयर किया. इसके साथ ही उन्होंने लिखा कि मेरे साथ शारीरिक रूप से हाथापाई की गई, लेकिन मैं कठोर स्वभाव का हूं और मुझे रोका नहीं जा सकता था. मैं कोई गैरकानूनी या अवैध काम नहीं कर रहा था. दरअसल, इन ‘कानून के रक्षकों’ को यह बताने की जरूरत है कि किस कानून के तहत वे हमें फातिहा पढ़ने से रोकने की कोशिश कर रहे थे.

‘मुझे दीवार फांदने पर मजबूर किया’

उमर अब्दुल्ला ने एक और ट्वीट करते हुए कहा कि 13 जुलाई 1931 के शहीदों की कब्रों पर श्रद्धांजलि अर्पित की और फातिहा पढ़ी. अनिर्वाचित सरकार ने मेरा रास्ता रोकने की कोशिश की और मुझे नौहट्टा चौक से पैदल चलने पर मजबूर किया. उन्होंने नक्शबंद साहब की दरगाह का दरवाजा बंद कर दिया और मुझे दीवार फांदने पर मजबूर किया. उन्होंने मुझे शारीरिक रूप से पकड़ने की कोशिश की, लेकिन आज मैं रुकने वाला नहीं था.

उमर अब्दुल्ला ने लगाया आरोप

बता दें कि जम्मू-कश्मीर सरकार 13 जुलाई को शहीदी दिवस के तौर पर मनाना चाहती थी, लेकिन उपराज्यपाल ने इसकी परमिशन नहीं दी थी. वहीं इसी बीच कल यानी कि 13 जुलाई को उमर अब्दुल्ला ने दावा किया था कि उन्हें और उनकी पार्टियों के दूसरे नेताओं को नजरबंद किया गया है.

उमर अब्दुल्ला ने कहा कि नई दिल्ली के अनिर्वाचित प्रतिनिधियों ने जम्मू-कश्मीर की जनता के निर्वाचित प्रतिनिधियों को जेल में बंद कर दिया.

spot_img
1,716FansLike
6,134FollowersFollow
118FollowersFollow
17,200SubscribersSubscribe