Jammu- Kashmir School Colleges Reopen: भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के बीच जम्मू-कश्मीर और सीमा से सटे जिलों के स्कूलों और कॉलेजों को बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बंद कर दिया गया था. भारत और पाकिस्तान के बीच हुए सीजफायर के बाद अब इन स्कूलों को दोबारा से खोलने का निर्णय लिया गया है. खबरों के मुताबिक, रविवार को किसी भी प्रकार का हमला नहीं होने के कारण यह स्कूल- कॉलेजों को फिर से खोलने का निर्णय लिया गया.
बता दें कि आज यानी कि मंगलवार, 13 मई से जम्मू-कश्मीर के गैर-सीमावर्ती जिलों में स्थित सभी स्कूल और कॉलेज खुल गए हैं.
जम्मू- कश्मीर की शिक्षा मंत्री सकीना इटू ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्वीट करते हुए इसकी जानकारी दी. सकीना ने कहा कि जम्मू और कश्मीर के गैर-सीमावर्ती जिलों में कल (13 मई) से सभी स्कूल और कॉलेज फिर से खुलेंगे.
All schools and colleges to reopen from tomorrow in non-border districts of Jammu as well as Kashmir.
— Sakina Itoo (@sakinaitoo) May 12, 2025
गैर-सीमावर्ती जिलों में स्कूल और कॉलेज फिर से खोलने का निर्णय
वहीं जम्मू- कश्मीर के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग ने 12 मई को एक्स पर एक ट्वीट करते हुए कहा कि सरकार ने कल, 13 मई, 2025 से जम्मू और कश्मीर डिवीजन के सभी गैर-सीमावर्ती जिलों में स्कूल और कॉलेज फिर से खोलने का निर्णय लिया है.
The Government has decided to re-open schools and colleges in all non-border districts of Jammu as well as Kashmir divisions from tomorrow, 13th of May, 2025. @CM_JnK @DDNewslive @airnewsalerts
— Information & PR, J&K (@diprjk) May 12, 2025
सीमा से सटे जिलों के स्कूल- कॉलेज अभी भी बंद
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, जम्मू के डिविजनल कमिश्नर ने ऐलान किया कि शिक्षा विभाग की समीक्षा के बाद तीन जिलों के अलावा जम्मू प्रांत के सभी जिलों के स्कूलों को आज फिर से खोला जाएगा. प्रशासन ने सीमा से सटे कुपवाड़ा, बारामुल्ला और गुरेज जिलों के स्कूल और कॉलेज को बंद रखा है.
पंजाब और राजस्थान के भी स्कूल बंद
बता दें कि भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच जम्मू- कश्मीर के अलावा पंजाब और राजस्थान के भी स्कूलों को भी बंद कर दिया गया था.