जम्मू-कश्मीर: टीवी आर्टिस्ट अमरीन भट्ट की गोली मारकर हत्या, 10 वर्षीय भतीजा घायल

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में आतंकी वारदात रूकने का नाम नहीं ले रही है. लगातार दूसरे दिन आतंकियों ने मासूमों को निशाना बनाया है. पुलिस ने बताया कि बड़गाम जिले के चदूरा के हिशरू इलाके में आतंकियों ने गोलीबारी की. उनके अनुसार आतंकियों ने एक टीवी आर्टिस्ट पर शाम आठ बजे के करीब फायरिंग की. वह उस वक्त अपने भतीजे के साथ खड़ी थी. फायरिंग टीवी आर्टिस्ट अमरीन और उनके भतीजे पर की गई.

 

पुलिस ने कहा कि आतंकियों ने वहां पर अंधाधुन फायरिंग की. पुलिस के अनुसार दोनों घायलों को अस्पताल ले जाया गया. हालांकि, अमरीन को नहीं बचाया जा सका. उन्होंने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. पुलिस ने यह भी जानकारी दी है कि अमरीन के भतीजे के हाथ में गोली लगी है और उसकी हालत स्थिर है.

खबरों के मुताबिक आतंकियों ने बच्चे को कहा कि वह अमरीन को बुलाए, वे लोग बाहर इंतजार कर रहे हैं. इसके बाद जैसे ही अमरीन घर से बाहर निकलीं, आतंकियों ने उन पर फायरिंग कर दी.

जम्मू-कश्मीर में न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए टीवी कलाकार अमरीन भट्ट के बहनोई जुबैर अहमद ने बताया कि ‘घर पर 2 लोग आए और उन्होने अमरीन भट्ट को बुलाया कि एक जगह शूटिंग है. उन्होंने अमरीन पर फ़ायरिंग कर उसकी हत्या कर दी. उसने किसी का क्या बिगाड़ा था. उनकी किसी के साथ कोई दुश्मनी नहीं थी.’

आपको बता दें कि एक दिन पहले यानी मंगलवार को भी आतंकियों ने एक पुलिसकर्मी और उनकी बेटी को गोली मार दी थी. उस हमले में पुलिसकर्मी की मौत हो गई, जबिक उनकी बेटी का इलाज चल रहा है.

सरकार दावा कर रही है कि जम्मू-कश्मीर में धीरे-धीरे कर सामान्य स्थिति बहाल हो रही है. इसके मद्देनजर अब वहां पर एक बार फिर से फिल्मों की शूटिंग भी शुरू हो चुकी है. अनुच्छेद 370 के हटने के बाद कुछ दिनों तक स्थिति तनावपूर्ण बनी रही. इसलिए उस दौरान इस तरह की गतिविधियां रूक सी गई थीं. लेकिन अब एक बार फिर से जीवन पटरी पर लौटने लगी है, तो आतंकी कई वारदातों को अंजाम दे रहे हैं.

अभी कुछ दिन पहले ही सरकार ने फिल्म नीति की भी घोषणा की थी. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यहां पर सौ से ज्यादा फिल्मों की शूटिंग की अनुमति ली गई है. जम्मू-कश्मीर फिल्म विकास परिषद ने भी लोकेशन की सूची जारी की है.

(ईटीवी भारत से इनपुट के साथ)

spot_img
1,707FansLike
253FollowersFollow
118FollowersFollow
14,600SubscribersSubscribe