Homeदेश'मेरा क़ातिल ही मेरा मुंसिफ़ है फ़ैसला हमें क्या देगा' JDU एमएलसी...

‘मेरा क़ातिल ही मेरा मुंसिफ़ है फ़ैसला हमें क्या देगा’ JDU एमएलसी गुलाम गौस का सीएम नीतीश कुमार पर तंज

गुलाम गौस ने शायराना अंदाज में नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि मेरा कातिल ही मेरा मुंसिफ है. फैसला हमें क्या देगा. हमें उनसे हैं वफा की उम्मीद, जो जानते नहीं वफा क्या है.

Gulam Gaus On Waqf Amendment Bill: वक़्फ़ संसोधन विधेयक के दोनों सदनों में पास होने के बाद से ही राजनीतिक गलियारों में चर्चाएं तेज हो गई है. विपक्षी नेता लगातार इसके खिलाफ बयान दे रहे हैं. वहीं इसके साथ ही एनडीए में शामिल पार्टियों के नेता और खासकर मुस्लिम नेता काफी नाराज है. इसी बीच वक़्फ़ संसोधन विधेयक को समर्थन देने वाली जनता दल यूनाईटेड (JDU) के एमएलसी गुलाम गौस ने शायराना अंदाज में बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर तंज कसा है. इसके साथ ही उन्होंने राष्ट्रपति से अपील भी की है.

JDU एमएलसी गुलाम गौस ने वक़्फ़ संशोधन बिल को संविधान के खिलाफ बताते हुए राष्ट्रपति से अपील की है कि इस अलोकतांत्रिक बिल को वापस भेज दें.

‘मेरा कातिल ही मेरा मुंसिफ है फैसला हमें क्या देगा’

वहीं गुलाम गौस ने शायराना अंदाज में नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा, “मेरा क़ातिल ही मेरा मुंसिफ़ है फ़ैसला हमें क्या देगा. हमें उनसे हैं वफा की उम्मीद, जो जानते नहीं वफा क्या है.” उन्होंने आगे कहा कि इस विधेयक से मैं सहमत नहीं हूं. कृषि कानून की तरह इस विधेयक को प्रधानमंत्री मोदी तुरंत वापस लें. यह विधेयक संविधान के अनुच्छेद 14, 25, 26 के विरुद्ध है. यह विधेयक लाकर मुस्लिम समाज का अहित किया गया. इस विधेयक के जरिए देश को बांटने की कोशिश है.

‘कृषि कानून की तरह वक़्फ़ बिल भी वापस लिया जाना चाहिए’

जेडीयू एमएलसी गुलाम गौस ने आरोप लगाते हुए कहा कि वक़्फ़ बिल की आड़ में मुसलमानों को निशाना बनाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जैसे देश में कृषि कानून वापस लिया गया, वैसे ही वक़्फ़ बिल भी वापस लिया जाना चाहिए. गुलाम गौस ने सरकार से मुस्लिम समाज को सड़क पर उतरने के लिए मजबूर न करने की चेतावनी भी दी है.

बता दें कि वक़्फ़ संसोधन विधेयक दोनों सदन में पास हो चुका है. लोकसभा में इस विधेयक के पक्ष में 288 और इसके खिलाफ 232 वोट डाले गए. वहीं राज्यसभा में इस विधेयक के पक्ष में 128 और विपक्ष में 95 वोट डाले गए.

spot_img
1,716FansLike
6,134FollowersFollow
118FollowersFollow
15,500SubscribersSubscribe